PF खाताधारकों के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के लिए प्रोविडेंट फंड (PF) अकाउंट पर 8.15% ब्याज को मंजूरी दे दी है। बता दें कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी (EPFO) ने मार्च में ब्याज दर 0.05% बढ़ाने की सिफारिश की थी।
PF interest 2022-23: PF खाताधारकों (Provident Fund) के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के लिए प्रोविडेंट फंड (PF) अकाउंट पर 8.15% ब्याज को मंजूरी दे दी है। बता दें कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी (EPFO) ने मार्च में ब्याज दर 0.05% बढ़ाने की सिफारिश की थी। मान लीजिए कि अगर किसी के PF खाते में 31 मार्च, 2023 तक 10 लाख रुपए जमा हैं, तो इस पर उसे 8.15% की सालाना दर से 81,500 रुपए मिलेंगे।
कभी PF पर मिलता था सिर्फ 3% ब्याज
1952 में जब PF की शुरुआत हुई थी तो उस समय सिर्फ 3% ब्याज मिलता था। इसके बाद 1972 में ब्याज दर बढ़कर 6% हो गई। बाद में 1984 में यह 10% के ऊपर पहुंच गई। 1989 से 1999 के बीच PF पर 12% तक ब्याज दिया जाता था। इसके बाद ब्याज दरों में गिरावट आई। हालांकि, पिछले कुछ सालों में ये 8 से 8.5% के बीच ही रही है।
कब तक खाते में आएगी ब्याज की रकम
सूत्रों की मानें तो EPF खाताधारकों के अकाउंट में ब्याज का पैसा अगस्त महीने से आना शुरू हो सकता है। ऐसे में पीएफ के ब्याज से देशभर के करीब 7 करोड़ पीएफ खाताधारकों को इसका फायदा मिलेगा। बता दें कि PF में कर्मचारी की बेसिक सैलरी (मूल वेतन) प्लस DA (महंगाई भत्ता) का 12% कटता है। इसके साथ ही कंपनी भी कर्मचारी की बेसिक सैलरी प्लस DA का 12% अंशदान मिलाती है। हालांकि, कंपनी के 12% कॉन्ट्रीब्यूशन में 3.67% ही PF अकाउंट में जाता है। बाकी बचा 8.33% हिस्सा पेंशन स्कीम में जमा होता है।
ऑनलाइन ऐसे चेक करें PF खाते का बैलेंस
- PF खाते में जमा रकम चेक करने के लिए सबसे पहले EPFO की वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाएं।
- यहां Our Services में ड्रॉपडाउन कर 'For Employees' का ऑप्शन चुनें।
- इसके बाद मेंबर पासबुक पर क्लिक करें। यहां UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा सबमिट कर लॉग इन करें।
- अब अपने PF अकाउंट को सिलेक्ट करें। इसे खोलते ही आपके सामने बैलेंस की पूरी डिटेल आ जाएगी।
- आप चाहें तो मैसेज भेज कर भी बैलेंस की जानकारी ले सकते हैं। इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से EPFOHO UAN ENG टाइप करके 7738299899 पर Send कर दें। मैसेज के अंतिम तीन अक्षर भाषा के लिए हैं। अगर आपको हिंदी में जानकारी चाहिए तो HIN भेज सकते हैं। इसके बाद आपको मोबाइल पर बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी।
ये भी देखें :