PM Kisan: क्या 20 जून को आएंगे ₹2000? जानिए 20वीं किस्त का पैसा कौन-कौन पाएगा

Published : Jun 18, 2025, 11:24 AM IST

PM Kisan 20th Installment Latest Update : PM किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े करोड़ों किसानों के मन में इस वक्त बस एक ही सवाल है, '20वीं किस्त कब आएगी?' चर्चा है कि 20 जून 2025 को किसानों के अकाउंट में सरकार पैसा भेजेगी। जानिए सच और सही टाइम...

PREV
15
पीएम किसान 20 किस्त कब आएगी 2025 में?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसानों को सालाना 6,000 रुपए तीन किस्तों में दिए जाते हैं। इससे पहले 24 फरवरी 2025 को 19वीं किस्त आई थी, और अब 20वीं किस्त की बारी है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि 20वीं किस्त 20 जून को जारी हो सकती है।

25
पीएम किसान की 20वीं किस्त क्या 20 जून को आएगी?

सरकारी वेबसाइट (pmkisan.gov.in) पर अभी 20वीं किस्त को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। वहां अब तक 19वीं किस्त की ही जानकारी है। लेकिन अगर पुराने पैटर्न को देखें तो हर चार महीने में एक किस्त आती है और इस बार भी ऐसा ही अनुमान है। ऐसे में जून आखिरी तक पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है।

35
PM Kisan का पैसा चाहिए तो पूरे कर लें ये 5 काम
  1. ई-केवाईसी पूरा करें, बिना इसके एक रुपया नहीं मिलेगा।
  2. भू-सत्यापन कराएं, जमीन के दस्तावेज सही और अपलोडेड होने चाहिए।
  3. बैंक खाता आधार से लिंक हो और DBT मैपिंग भी होनी चाहिए।
  4. फार्मर रजिस्ट्री में पंजीकरण होने चाहिए। सरकार ने अब इसे ज़रूरी कर दिया है।
  5. लाभार्थी सूची में नाम चेक करें, वेबसाइट पर जाकर अपना स्टेटस देखिए।
45
ये गलती की तो अटक जाएगा पीएम किसान का पैसा
  • ई-केवाईसी नहीं किया तो किस्त रोक दी जाएगी
  • भूमि दस्तावेज अधूरे तो पैसा नहीं मिलेगा
  • बैंक अकाउंट आधार से लिंक नहीं तो सिस्टम पेमेंट रिजेक्ट कर देगा
  • फार्मर रजिस्ट्री नहीं की तो आप लिस्ट में नहीं आएंगे
  • गलत दस्तावेज दिए तो भी अपात्र मान लिए जाएंगे
55
मोबाइल नंबर से पीएम किसान कैसे चेक करें?
  • पहले pmkisan.gov.in पर जाइए
  • 'Beneficiary Status' या 'Beneficiary List' पर क्लिक करें
  • अपने राज्य, ज़िला, ब्लॉक, गांव की जानकारी भरें
  • अपना नाम लिस्ट में देखिए
  • नाम नहीं है? तो तुरंत CSC सेंटर या कृषि विभाग से संपर्क करें
Read more Photos on

Recommended Stories