Published : Jun 23, 2025, 09:20 AM ISTUpdated : Jun 23, 2025, 09:22 AM IST
PM Kisan Latest Update : जून अब खत्म होने वाला है और किसानों को इंतजार है पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त का। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, जून लास्ट तक 2,000 रुपफए किसानों को मिल जाएंगे। आइए जानते हैं अगली 5 किस्त कब-कब आएगी...
बारिश का मौसम आ गया है। किसान जानते हैं कि जून-जुलाई सिर्फ फसल की नहीं, फंड की भी तैयारी का वक्त होता है। इस मौसम में बीज, खाद, कीटनाशक सब लगता है। ऐसे में प्रधानमंत्री किसान योजना (PM Kisan Yojana) की 2,000 रुपए की किस्त किसानों के लिए पहली बारिश की राहत की तरह होती है।
26
पीएम किसान 20 किस्त कब आएगी?
आज 23 जून है और किसानों को 20वीं किस्त का इंतजार है। पिछली किस्त यानी 19वीं इंस्टालमेंट फरवरी 2025 में आई थी। इस तरह कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह इंस्टॉलमेंट जून 2025 लास्ट तक आ सकती है। मतलब 25 से 30 सितंबर तक किसानों के खाते में पैसे आ सकते हैं। हालांकि सरकार की ओर से अब तक कोई ऑफिशियल डेट अनाउंस नहीं की गई है।
36
PM Kisan 2025: अगली 5 किस्तें कब आएंगी
20वीं किस्त- जून 2025 अंत (20–30 जून तक)
21वीं किस्त- सितंबर-अक्टूबर 2025 (प्रीव्यू पीरियड के आधार पर)
22वीं किस्त- जनवरी 2026 (कार्यक्रम के हिसाब से)
23वीं किस्त- मई-जून 2026 (रूटीन फॉलोअप)
24वीं किस्त- सितंबर 2026 (अनुमानित कैलेंडर)
नोट- ये सभी डेट्स पिछले ट्रेंड्स और इंस्टॉलमेंट गैप (4 महीने) पर आधारित हैं। ऑफिशियल जानकारी आने पर इसमें बदलाव संभव है।