
PM Kisan 21st Installment Date: करोड़ों किसानों के लिए खुशखबरी आने वाली है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 21वीं किस्त को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। जल्द ही किसानों के खाते में 2,000 रुपए की रकम ट्रांसफर होने जा रही है। केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों से कहा है कि वे e-KYC, आधार लिंकिंग और जमीन की वेरिफिकेशन का काम जल्दी पूरा करें, ताकि पात्र किसानों को पैसा समय पर मिल सके। फरवरी 2019 में शुरू हुई इस योजना के तहत अब तक 3.90 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा किसानों के खातों में भेजे जा चुके हैं। इसमें हर साल 6,000 रुपए की मदद किसानों को तीन किस्तों में दी जाती है। हर चार महीने में 2,000 रुपए ट्रांसफर किए जाते हैं।
इस बार देशभर के 9.35 करोड़ से ज्यादा किसान पीएम किसान योजना की अगली किस्त का इंतजार कर रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा लाभार्थी उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, बिहार, राजस्थान और पश्चिम बंगाल के हैं। यूपी में 2.29 करोड़ किसान हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र में 92 लाख, मध्यप्रदेश में 83 लाख, बिहार में 73.65 लाख, राजस्थान में 71.79 लाख और पश्चिम बंगाल में 44.78 लाख किसान हैं। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि सभी राज्यों को निर्देश दिए गए हैं कि वे ई-केवाईसी और आधार सीडिंग का काम जल्द खत्म करें, ताकि दिसंबर से पहले किसानों के खाते में पैसा पहुंच सके।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर सभी राज्यों से वेरिफाइड लिस्ट समय पर मिल गई, तो 21वीं किस्त नवंबर के आखिरी हफ्ते या दिसंबर की शुरुआत में जारी की जा सकती है। मतलब अगर आपने e-KYC और आधार लिंकिंग पूरी कर ली है, तो जल्द ही 2,000 रुपए आपके खाते में आने वाले हैं।
कृषि मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि जिन किसानों का e-KYC नहीं हुआ है, उनके खाते में इस बार पैसा नहीं आएगा। दरअसल, जांच में सामने आया है कि करीब 31 लाख फर्जी लाभार्थी योजना का फायदा ले रहे थे। इनमें पति-पत्नी दोनों को पैसे मिल रहे थे या परिवार के नाबालिग बच्चों के खाते में भी रकम जा रही थी। इसलिए अगर आपने e-KYC नहीं की है, तो तुरंत कर लीजिए। वरना किस्त आपके खाते तक नहीं पहुंचेगी।
इसे भी पढ़ें- PM Kisan: 21वीं किस्त से जुड़े 10 सवाल,जिनका जवाब हर किसान को जानना चाहिए
इसे भी पढ़ें- PM Kisan: 21वीं किस्त से पहले भूल गए ये 3 काम, तो नहीं आएंगे ₹2000!