PM Kisan: बिहार में चुनाव नतीजे आ गए, अब 21वीं किस्त कब आएगी? ये रहा लेटेस्ट अपडेट

Published : Nov 14, 2025, 01:43 PM IST
PM Kisan 21st Installment

सार

PM Kisan 21st Installment Date: बिहार चुनाव नतीजे आने के बाद पीएम किसान की 21वीं किस्त को लेकर किसानों में उम्मीद बढ़ गई है। उम्मीद है कि 2,000 रुपए जल्द ही खाते में आ सकते हैं। 20वीं किस्त अगस्त में मिल चुकी। जानिए अगली किस्त कब आ रही है? 

PM Kisan 21vi Kist Update: बिहार चुनाव के नतीजे आते ही देशभर में पीएम किसान की 21वीं किस्त की चर्चा बढ़ गई है। करोड़ों किसानों को उम्मीद है कि अब जल्द ही 2,000 रुपए उनके खाते में ट्रांसफर हो सकते हैं। दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बिहार चुनाव की वजह से किस्त रूकी हुई है। राज्य में सरकार बनने के बाद किस्त रिलीज कर दी जाएगी। अब जब चुनाव परिणाम भी आ गए और सरकार को लेकर तस्वीर साफ हो गई, तो अब उम्मीद है कि किस्त का अपडेट जल्दी मिल सकता है।

पीएम किसान की किस्त कब मिलती है?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की रकम साल में 3 बार आती है। हर 4 महीने में 2,000 रुपए और साल में टोटल 6,000 रुपए आते हैं। 20वीं किस्त अगस्त 2025 में मिल चुकी है। अब 21वीं किस्त का इंतजार है। लेकिन अब तक इसे लेकर सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

पीएम किसान 21वीं किस्त कब आएगी?

20वीं किस्त अगस्त में मिली थी, इसलिए अगली किस्त की ऑफिशियल टाइमिंग यही बनती है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बिहार चुनाव के नतीजे आ जाने के बाद अब केंद्र सरकार अगली किस्त की डेट जल्दी अनाउंस कर सकती है। मतलब नवंबर में अब किसी भी समय बड़ा अपडेट आ सकता है। उम्मीद है कि इस महीने के आखिरी या दिसंबर के पहले हफ्ते तक सरकार पैसा किसानों के खाते में भेज सकती है। इससे पहले भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन को देखते हुए सरकार ने कुछ राज्यों में पहले ही किस्त रिलीज कर दी है। इसमें हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और जम्मू-कश्मीर शामिल हैं।

पीएम किसान की किस्त क्यों रूक सकती है?

सरकार ने साफ कहा है कि पीएम किसान की रकम तभी मिलेगी जब eKYC अपडेट होगी। अगर आपकी eKYC पेंडिंग है, तो किस्त अटक सकती है। 1 फरवरी 2019 के बाद जिन किसानों ने जमीन खरीदी है, उनके कागजों की जांच अभी चल रही है। जब तक वैरिफिकेशन पूरा नहीं होगा, किस्त नहीं आएगी। एक ही परिवार में दो-दो लोग पैसा ले रहे हों, जैसे पति-पत्नी दोनों का नाम या एक वयस्क और एक नाबालिग का नाम है तो ऐसे मामलों में विभाग ने पेमेंट फिलहाल रोक दिया है। इसलिए किसानों को पीएम किसान वेबसाइट पर अपनी बेनिफिशियरी स्टेटस एक बार जरूर चेक कर लें।

इसे भी पढ़ें- PM Kisan: 21वीं किस्त कब आएगी, कौन-कौन पाएगा ₹4,000?

इसे भी पढ़ें- PM Kisan: 21वीं किस्त से पहले कर लें बेसिक तैयारी, वरना फंस जाएगी पेमेंट!

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

RBI Repo Rate Cut: आपकी EMI कितनी घटेगी, कौन-कौन से लोन सस्ते होंगे?
RBI का बड़ा सरप्राइज: रेपो रेट घटाया, EMI से राहत-लोन और सस्ते होंगे