
PM Kisan Nidhi 19th installment update: किसानों की आर्थिक मदद के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त का इंतजार है। बता दें कि इस योजना के तहत सरकार देशभर के किसानों को हर साल 2 हजार रुपए की तीन किस्त जारी करती है। यानी हर साल किसानों को 6 हजार रुपए की सहायता राशि दी जाती है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त का पैसा 18 जनवरी को आ सकता है। हालांकि, अभी इसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है। पीएम किसान योजना के ऑफिशियल चैट बॉक्स किसान ई-मित्र पर दिए गए जवाब में बताया गया कि 19वीं किस्त का पैसा जनवरी से मार्च के बीच जारी हो सकता है। इसकी रिलीज डेट जल्द अनाउंस की जाएगी।
क्या है Advance Tax, जानें किसे-कब और क्यों भरना जरूरी?
1- ऐसे किसान जिन्होंने अब तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में ई-केवाईसी और भू-लेखों का वेरिफिकेशन नहीं करवाया है।
2- इसके अलावा उन किसानों के खातों में भी किसानों का पैसा नहीं आएगा, जिनके एप्लिकेशन फॉर्म में कोई गलती है।
3- बता दें कि यूपी के अम्बेडकरनगर जिले में इस बार 17 हजार किसान पैसे से वंचित रह जाएंगे। तकनीकी खामियों के चलते इनके खातों में 19वीं किस्त का पैसा नहीं आएगा।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त का पैसा 5 अक्टूबर, 2024 को प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र से जारी किया था। अगर पीएम किसान योजना में किसी तरह की समस्या आ रही है तो pmkisan-ict@gov.in पर जाकर संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 155261, 1800115526 या 011-23381092 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
ये भी देखें :
भारत के सबसे महंगे शेयर से 500 गुना बड़ा, क्यों दुनिया पर राज करता है ये Stock
45 रुपए के शेयर ने दिया 2600 गुना रिटर्न, कहानी देश के सबसे महंगे Stock की