PM Kisan Samman: कब आएगी 20वीं किस्त! फटाफट कर डालें ये काम वरना अटक जाएगा पैसा

सार

PM Kisan 20th Installment: PM किसान योजना के तहत अब तक 19 किस्तें जारी की जा चुकी हैं। 19वीं किस्त हाल ही में 24 फरवरी, 2025 को बिहार के भागलपुर से किसानों के खातों में डाली गई। अब हर किसी को 20वीं किस्त का इंतजार है। आखिर कब तक आएगी अगली किस्त?

PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment: किसान भाइयों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अब तक 19 किस्तें आ चुकी हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 24 फरवरी, 2025 को बिहार के भागलपुर में आयोजित कार्यक्रम में 9.80 करोड़ किसानों के खातों में 22000 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए थे। इसके बाद अब किसानों को 20वीं किस्त का इंतजार है। कब आएगी योजना की अगली किस्त और किन किसानों का पैसा अटक सकता है, जानते हैं पूरी जानकारी।

PM किसान सम्मान निधि योजना क्या है?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का मकसद सभी छोटे और सीमांत किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक मदद करना है। इस स्कीम के तहत सभी भूमिधारक किसानों के खाते में हर साल चार-चार महीने में 2-2 हजार रुपए की रकम ट्रांसफर की जाती है। हालांकि, ऐसे किसान जिनके रिकॉर्ड में योजना से जुड़े जरूरी दस्तावेज या तो अपडेट नहीं हैं, या फिर उनमें कोई गलती है, उनका पैसा अटक सकता है।

Latest Videos

किन किसानों की अटक सकती है 20वीं किस्त

1- ऐसे किसान जिन्होंने अब तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम में ई-KYC और भू-लेखों का सत्यापन नहीं करवाया है।

2- इसके अलावा उन किसानों का पैसा भी अटक सकता है, जिनके एप्लिकेशन फॉर्म में कोई गलती है। ऐसे में आज ही अपने खाते से जुड़ी सारी चीजें अपडेट और वेरिफाई कर लें।

पीएम किसान योजना से जुड़ी समस्या के लिए यहां करें संपर्क

PM किसान सम्मान निधि योजना का पैसा पाने में अगर किसानों को किसी भी तरह की परेशानी आ रही है तो pmkisan-ict@gov.in पर जाकर समस्या का समाधान पा सकते हैं। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 155261, 1800115526 या 011-23381092 पर कॉल करके भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

किसानों के खातों में कब आएगा 20वीं किस्त का पैसा

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 20वीं किस्त जून, 2025 में जारी की जा सकती है। हालांकि, अभी इसकी डेट तय नहीं की गई है। बता दें कि सरकार ने पीएम-किसान योजना के तहत अब तक कुल 3.68 लाख करोड़ रुपए किसानों के खातों में ट्रांसफर किए हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

'कश्मीरियों को दुश्मन न समझें...' Pahalgam आतंकी हमले के बाद J&K CM Omar Abdullah का पूरा इंटरव्यू
India द्वारा diplomatic presence कम करने के बाद Official को Pakistan HC में cake ले जाते देखा गया