PM SVANidhi योजना क्या है? जानिए ₹50 हजार तक का आसान लोन कैसे पाएं

Published : Aug 27, 2025, 09:44 PM IST
Street Vendor Vegetable Shop

सार

PM SVANidhi Yojana Latest Rules: पीएम स्वनिधि योजना स्ट्रीट वेंडर्स के लिए गेमचेंजर है। इसके तहत सस्ता लोन, RuPay कार्ड, कैशबैक और ट्रेनिंग प्रोग्राम मिलते हैं, जिससे उनका बिजनेस और आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। जानिए योजना का लाभ कैसे उठाएं? 

DID YOU KNOW ?
PM स्वनिधि योजना का लाभ?
अब तक इस योजना का लाभ 68 लाख से ज्यादा स्ट्रीट वेंडर्स को मिला है। 13,797 करोड़ रुपए के 96 लाख लोन बांटे गए हैं। 241 करोड़ का कैशबैक दिया गया है।

PM SVANidhi Yojana: अगर आप स्ट्रीट वेंडर और रेहड़ी पटरी के काम से जुड़े हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना यानी पीएम स्वनिधि अब मार्च 2030 तक बढ़ा दी गई है। इसमें कई नई सुविधाएं भी जोड़ दी गई हैं। आइए जानते हैं क्या है योजना, इसके फायदे और 50,000 रुपए तक का लोन कैसे पा सकते हैं...

PM SVANidhi योजना क्या है?

पीएम स्वनिधि योजना की शुरुआत 1 जून 2020 में हुई थी, ताकि कोविड-19 महामारी के दौरान स्ट्रीट वेंडर्स और छोटे रेहड़ी-पटरी वालों को राहत मिल सके। इस योजना के तहत लाभार्थियों को सस्ता लोन मिलता है, डिजिटल लेनदेन की सुविधा मिलती है और बिजनेस, फाइनेंशियल और डिजिटल ट्रेनिंग के माध्यम से उन्हें सशक्त बनाया जाता है। योजना का कुल बजट 7,332 करोड़ रुपए है और इसका लक्ष्य 50 लाख नए लाभार्थियों समेत कुल 1.15 करोड़ लोगों तक फायदा पहुंचाना है।

पीएम स्वनिधि योजना में अब कितना मिलेगा लोन?

नए अपडेट के अनुसार, इस योजना की लोन राशि में बदलाव किया गया है। अब पहले चरण का लोन 10,000 रुपए से बढ़ाकर 15,000 रुपए कर दिया गया है। दूसरे चरण का लोन 20,000 रुपए से बढ़ाकर 25,000 रुपए हो गया है, जबकि तीसरे चरण का लोन पहले की तरह 50,000 रुपए ही रहेगा।

PM स्वनिधि योजना में कार्ड और कैशबैक कैसे मिलेगा?

अब वेंडर्स को UPI से जुड़ा RuPay क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा। दूसरा लोन चुकाने पर फटाफट क्रेडिट मिलेगा। डिजिटल पेमेंट करने पर 1,600 रुपए तक का कैशबैक भी मिलता है। इन डिजिटल सुविधाओं से वेंडर्स आसानी से अपने व्यवसाय और निजी खर्चों के लिए पैसा निकाल सकते हैं।

पीएम स्वनिधि योजना का फायदा किसे मिलता है?

पहले यह योजना सिर्फ शहरों तक सीमित थी, लेकिन अब इसे धीरे-धीरे सेंसस टाउन, पेरी-अर्बन इलाकों और ग्रामीण क्षेत्रों तक बढ़ाया जाएगा। इसका लक्ष्य है कि ज्यादा से ज्यादा स्ट्रीट वेंडर्स इसका फायदा उठा सकें।

PM स्वनिधि योजना में ट्रेनिंग और बिजनेस सपोर्ट कैसे मिलता है?

  • इस योजना में वेंडर्स को बिजनेस, फाइनेंशियल नॉलेज, डिजिटल स्किल्स और मार्केटिंग की ट्रेनिंग दी जाती है।
  • फूड वेंडर्स के लिए FSSAI के साथ हाइजीन और फूड सेफ्टी ट्रेनिंग
  • हर महीने लोक कल्याण मेलों के जरिए सरकार की दूसरी योजनाओं का भी फायदा।

PM SVANidhi योजना का लाभ कैसे उठाएं?

  • नजदीकी CSC या ऑनलाइन पोर्टल के जरिए आवेदन करें।
  • दस्तावेज और अपने काम की जानकारी जमा करें।
  • इसके बाद लोन की स्वीकृति मिलती है।
  • लोन के साथ डिजिटल पेमेंट सुविधा यानी RuPay कार्ड मिलेगा।
  • कार्ड और UPI से ट्रांजैक्शन करें और कैशबैक पा सकते हैं।
  • FSSAI और डिजिटल मार्केटिंग ट्रेनिंग का लाभ उठाएं।

इसे भी पढ़ें- फ्री गैस सिलेंडर की स्कीम? जानें क्या है उज्ज्वला योजना, कैसे पाएं मुफ्त LPG कनेक्शन?

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें