होम लोन हुआ सस्ता! 4 बैंकों ने घटाईं ब्याज दरें, जानें कितनी होगी बचत?

Published : Jun 09, 2025, 07:48 PM IST
cash rupee

सार

Home Loan: चार बड़े सरकारी बैंकों ने रेपो रेट कटौती के बाद होम लोन की ब्याज दरें घटाईं हैं। PNB, BOB, UCO Bank और Bank of India के ग्राहकों को मिलेगा फायदा। जानें कितनी कम होगी आपकी EMI।

Bank Home Loan New Rates: रिजर्व बैंक द्वारा हाल ही में मौद्रिक नीति की समीक्षा में रेपो रेट में 0.50% की कटौती की गई। इसके चलते देश के 4 बड़े सरकारी बैंकों ने भी होम लोन सस्ता कर दिया है। होम लोन सस्ता करने वाले बैंकों में पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूको बैंक और बैंक ऑफ इंडिया का नाम शामिल है। इन सभी बैंकों ने रेपो रेट से लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) में आधा प्रतिशत की कटौती की है, जिससे होम लोन सस्ता हो जाएगा।

PNB का होम लोन अब 7.45% से होगा शुरू

पंजाब नेशनल बैंक के मुताबिक, अब उसके यहां होम लोन का नया रेट 7.45% से शुरू होगा। पहले ये दर 8% से चालू होती थी। इसके अलावा ऑटो लोन की ब्याज दर भी अब 7.80% से शुरू होगी। होम लोन सस्ता करने के बाद PNB के 30 लाख के लोन पर ईएमआई 1017 रुपए कम हो जाएगी। इसका फायदा पुराने और नए दोनों कस्टमर्स को ही मिलेगा। जिन कस्टमर्स ने पहले से ही फ्लोटिंग रेट पर होम लोन लिया है, उनकी ब्याज दर भी अगले रीसेट पीरियड से कम हो जाएगी।

इन तीन सरकारी बैंकों के होम लोन भी होंगे सस्ते

इसी तरह बैंक ऑफ बड़ौदा ने 7 जून से अपनी RLLR को 0.50% घटाकर 8.15% कर दिया है। BOB में नए होम लोन की ब्याज दर पहले 8% से शुरू होती थी, लेकिन अब ये घटकर करीब 7.50% हो जाएगी। वहीं, बैंक ऑफ इंडिया ने 6 जून से अपने RLLR को 0.50% घटाकर 8.35% किया है। इसके अलावा यूको बैंक ने भी 9 जून से अपने RLLR में 0.50% कटौती करते हुए इसे 8.30% कर दिया है। यानी इन बैंकों के होम लोन भी अब सस्ते हो जाएंगे।

ब्याज दर घटने से 20 लाख के लोन पर कितनी होगी बचत?

अगर किसी शख्स ने 20 साल के लिए 20 लाख रुपए का लोन लिया है तो उसे 8% की दर से कुल 40.14 लाख लोन चुकाना था। हालांकि, ब्याज दर घटने से अब उसे 7.50% के रेट से लोन चुकाना होगा। मतलब अब उसे सिर्फ 38.66 लाख लोन भरना होगा। यानी उसकी कुल बचत करीब 1.48 लाख रुपए की होगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग