PSU स्टॉक देगा बंपर रिटर्न! अब होगी बल्ले-बल्ले, जान लें टारगेट

Published : May 08, 2025, 02:29 PM IST

PSU Stock to Buy: भारत-पाकिस्तान में चल रहे तनाव के बीच शेयर बाजार गुरुवार को फ्लैट कारोबार कर रहा है। इस बीच कई शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। इनमें एक PSU बैंक का शेयर भी है। जिसकी कीमत 100 रुपए से कम है। ब्रोकरेज फर्म इस पर बुलिश हैं। 

PREV
15
PNB के तिमाही नतीजे

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के चौथी तिमाही के नतीजे शानदार रहे हैं, जिससे ब्रोकरेज फर्म्स के बीच इसका स्टॉक खरीदने की सलाह दी जा रही है। बैंक का मुनाफा सालाना 51.7% बढ़कर ₹4,567 करोड़ तक पहुंच गया। इसके अलावा, नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में 3.8% की बढ़त रही, जो ₹10,757 करोड़ रही। इन आंकड़ों के आधार पर, बैंक के ऑपरेटिंग प्रॉफिट में भी 5.6% की बढ़ोतरी हुई। बैंक ने भविष्य में क्रेडिट ग्रोथ 11-12% और डिपॉजिट ग्रोथ 10% के आस-पास रहने का अनुमान जताया है। इसके अलावा, कॉस्ट ऑफ डिपॉजिट में भी स्थिरता दिखाई दे रही है। PNB का राइट-ऑफ ₹920 बिलियन तक है, जिसमें से ₹70 बिलियन की रिकवरी की उम्मीद जताई गई है।

25
PNB Share Price

तिमाही नतीजों के बाद पंजाब नेशनल बैंक के शेयर में गिरावट है। गुरुवार, 8 मई की दोपहर 2 बजे तक ये स्टॉक 2.01% की गिरावट के साथ 92.36 रुपए पर कारोबार कर रहा है। ब्रोकरेज फर्म इस शेयर पर बुलिश हैं और दांव लगाने की सलाह दी है।

35
PNB Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने पीएनबी शेयर पर बुलिश रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस 125 रुपए रखा है, जो मौजूदा भाव से करीब 35% ज्यादा है। वहीं CLSA ने 120 रुपए का टारगेट दिया है। जेफरीज ने शेयर पर 120 रुपए का टारगेट दिया है।

45
PNB Share बेचने की सलाह

ब्रोकरेज फर्म CITI ने पीएनबी के शेयर पर SELL रेटिंग दी है और इसका टारगेट 91 रुपए रखा है। सिटी का मानना है कि बैंक का रिटर्न ऑन एसेट्स (ROA) अच्छा रहा है, लेकिन नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIMs) में लगातार गिरावट देखी जा रही है

55
PNB Share का फ्यूचर

मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि PNB की लोन ग्रोथ सालाना आधार पर हेल्दी रही है, लेकिन तिमाही आधार पर यह फ्लैट रही। MSME और एग्रीकल्चरल लोन ग्रोथ अच्छी रही, लेकिन कॉर्पोरेट लेंडिंग में स्थिरता रही। इसके अलावा, डिपॉजिट ग्रोथ भी अच्छा रहा है, हालांकि स्लिपेज में कुछ बढ़ोतरी हुई है, जो एक निगेटिव फैक्टर हो सकता है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि FY27 तक PNB का RoA 1.05% और RoE 15.5% तक रह सकता है, जिससे स्टॉक की कीमत ₹125 तक जा सकती है। वहीं, CITI का कहना है कि जो प्रॉफिट बूस्ट हुआ है, वह मुख्य रूप से रिकवरी और ट्रेजरी गेन्स के कारण है। हालांकि, इसका कहना है कि NIMs में कमी आ रही है, जो दीर्घकालिक आधार पर बैंक की आय को प्रभावित कर सकता है। इसके अलावा, क्रेडिट ग्रोथ के लिए 11-12% का अनुमान और डिपॉजिट ग्रोथ के लिए 9-10% की संभावना है, जो कि CITI को कम उत्साहित करता है, और इसलिए उन्होंने SELL की सलाह दी है।

डिस्‍क्‍लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Recommended Stories