₹117 रोज बचाइए, 5 साल में लखपति बन जाइए- पोस्ट ऑफिस की धांसू स्कीम

Published : Sep 22, 2025, 03:11 PM IST
Post Office RD Scheme

सार

Post Office RD Schemes: पोस्ट ऑफिस की एक धांसू स्कीम में हर दिन सिर्फ 117 रुपए बचाकर लखपति बन सकते हैं। यह निवेश पूरी तरह सुरक्षित है और सरकार की गारंटी के साथ आता है, जिससे छोटे निवेशक भी बेफिक्र होकर सेविंग कर सकते हैं। 

Post Office Saving Schemes: अगर आपको भी लगता है कि लखपति बनने के लिए भारी-भरकम निवेश चाहिए तो जरा ठहरिए। पोस्ट ऑफिस की एक धांसू स्कीम में रोजाना महज 117 रुपए बचाकर आप 5 साल में लाखों का फंड बना सकते हैं। यह स्कीम न सिर्फ रिस्क फ्री है, बल्कि सरकार की गारंटी भी साथ लाती है। मतलब आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित और रिटर्न तय है। तो चलिए जानते हैं इस कमाल के प्लान के बारें में और कैसे यह आपको लखपति बना सकता है...

पोस्ट ऑफिस की कौन सी स्कीम है बेस्ट?

पोस्ट ऑफिस की सबसे बेस्ट स्कीम्स में से रिकरिंग डिपॉजिट (RD) स्कीम एक है। इन दिनों यह निवेशकों का पसंदीदा बना हुआ है। इसमें हर महीने थोड़ा-थोड़ा पैसा जमा करके 60 महीने में जोरदार रिटर्न पाया जा सकता है। छोटी रकम से निवेश से बड़ा फायदा उठाने के लिए यह जबरदस्त इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है।

पोस्ट ऑफिस RD इतनी खास क्यों है?

  • छोटे निवेश से बड़े फायदे
  • 6.7% सालाना ब्याज, जो तिमाही कंपाउंड होता है
  • सरकार की गारंटी होने से जीरो रिस्क
  • सेविंग की आदत डालने का आसान तरीका
  • जरूरत पड़ने पर बीच में पैसा निकालने की सुविधा

हर दिन 117 रुपए जमा कर कैसे लखपति बन सकते हैं?

मान लीजिए आप हर दिन 117 रुपए जमा करते हैं तो महीने में करीब 3,500 रुपए हो जाते हैं। अब इस पैसे को 5 साल तक नियमित रूप से पोस्ट ऑफिस आरडी में निवेश करते हैं। इस दौरान आपकी कुल जमा राशि 2,10,000 रुपए होगी। अगर इसे 6.7% सालाना ब्याज (तिमाही कंपाउंड) पर लगाया जाए तो करीब 45,664 रुपए का ब्याज मिलेगा। यानी 5 साल बाद आपके हाथ में कुल 2,55,664 रुपए होंगे। मतलब, रोज के हिसाब से सिर्फ 117 रुपए आप 5 साल में ढाई लाख से ज्यादा का फंड बना सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस में RD खाता कैसे खोलें?

  • नजदीकी पोस्ट ऑफिस जाएं।
  • आधार और पैन कार्ड साथ ले जाएं।
  • कम से कम 100 रुपए से भी खाता खुल सकता है।
  • 5 साल पूरे होने के बाद इसे और 5 साल के लिए बढ़ा सकते हैं।
  • जरूरत पड़ने पर बीच में पैसे निकालने की सुविधा भी उपलब्ध।

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है। इसे निवेश की सलाह नहीं माना जाना चाहिए। पोस्ट ऑफिस RD स्कीम और अन्य निवेश योजनाओं में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या नजदीकी पोस्ट ऑफिस से पूरी जानकारी जरूर लें। निवेश पर मिलने वाला रिटर्न वर्तमान ब्याज दर और नियमों के अनुसार बदल सकता है।

इसे भी पढ़ें- Post Office का सुपरहिट प्लान: 5 लाख लगाकर पाएं 10 लाख, जानिए कैसे?

इसे भी पढ़ें- Post Office Savings Account: 500 रु. में खोलें, पाएं तगड़ा ब्याज

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Simone Tata Dies: रतन टाटा की सौतेली मां, लैक्मे फाउंडर सिमोन टाटा का निधन
IndiGo क्राइसिस से फ्लाइट किराया बेकाबू: दिल्ली-मुंबई ₹50,000, कोलकाता-गुवाहाटी 1 लाख पार