पेन किलर से लेकर एंटीबायोटिक तक 1 अप्रैल से बढ़ जाएगी दवाओं की कीमत, दिल के रोगियों को भी खर्च करना होगा अधिक पैसा

Published : Mar 29, 2023, 08:22 AM ISTUpdated : Mar 29, 2023, 08:28 AM IST
Medicines

सार

एक अप्रैल से 27 तरह की बीमारियों के इलाज में लगने वाली जरूरी दवाओं की कीमत 10 फीसदी तक बढ़ने वाली है। कच्चे माल की कीमत बढ़ने के चलते यह फैसला लिया गया है।

नई दिल्ली। 1 अप्रैल से जरूरी दवाओं की कीमत बढ़ने वाली है। एंटीबायोटिक और पेनकिलर्स से लेकर दिल के रोगों में इस्तेमाल होने वाली दवाओं की कीमत बढ़ेगी। अगले महीने से 27 तरह की बीमारियों के इलाज के लिए इस्तेमाल होने वाले दवाओं के कच्चे माल की कीमत में 12 फीसदी की वृद्धि होने की उम्मीद है। इसके चलते दवाओं के दाम भी बढ़ेंगे।

दवा कंपनियों को वार्षिक थोक मूल्य सूचकांक (WPI) परिवर्तन के अनुसार कीमतों में वृद्धि करने की अनुमति दी गई है। नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) ने सोमवार को कहा कि 2022 में WPI इंडेक्स में बदलाव 12.12 प्रतिशत पर आ गया है। ड्रग मॉलिक्यूल महंगे हो गए हैं। इसके चलते आवश्यक दवाओं की कीमत बढ़ानी पड़ रही है। दूसरी ओर ऐसी दवाएं जो भारत सरकार की जरूरी दवाओं की लिस्ट में शामिल नहीं हैं, उनकी कीमतें भी 10 फीसदी बढ़ने वाली है।

यह भी पढ़ें- Goldman Sachs की रिपोर्ट: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से प्रभावित हो सकती हैं 30 करोड़ नौकरियां

900 फॉर्मूलेशन की कीमत बढ़ी

1 अप्रैल से जरूरी दवाओं की कीमत में 10 फीसदी तक वृद्धि हो सकती है। यह 27 तरह की बीमारियों के इलाज में लगने वाली दवाओं के निर्माण के लिए जरूरी 900 फॉर्मूलेशन के 384 मॉलेक्यूल की कीमत में 12 फीसदी वृद्धि के चलते होने वाली है। इसके चलते दिल के रोग, एंटी इन्फेक्शन, गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी, डायबिटीज, विटामिंस, सांस के रोग, दर्द, चर्म रोग, डायबिटीज गायनेकोलॉजी और आंखों से संबंधी रोगों के इलाज में अधिक पैसा खर्च करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें- ईपीएफओ ब्याज दर 2022-23: कर्मचारी भविष्य निधि पर मिलेगा 8.15 फीसदी ब्याज

PREV

Recommended Stories

Putin India Visit: दिल्ली के फाइव-स्टार होटल फुल, रूम रेट्स ₹1.3 लाख तक पहुंचें
गोवा में इंडिया H.O.G.™️ रैली 2025 की फ्यूलिंग पार्टनर बनी नायरा एनर्जी