एशियन गेम्स का समापन 8 अक्टूबर को हो रहा है। इसके तुरंत बाद मुंबई में प्रो कबड्डी लीग 2023 की नीलामी की जाएगी। माना जा रहा है कि एशियन गेम्स में शानदार प्रदर्शन करने वाले प्लेयर्स पर PKL ऑक्शन में दांव लगाया जा सकता है।
बिजनेस डेस्क : प्रो कबड्डी लीग का अखाड़ा तैयार है। तीन दिन बाद 10वें सीजन का ऑक्शन (Pro Kabaddi 2023 Auction) शुरू हो जाएगा। 9-10 अक्टूबर 2023 को 500 से ज्यादा खिलाड़ियों की बोली लगेगी। एशियन गेम्स (19th Asian Games 2023) के तुरंत बाद मुंबई में यह नीलामी की जाएगी। माना जा रहा है कि एशियन गेम्स में शानदार प्रदर्शन करने वाले प्लेयर्स पर PKL ऑक्शन में दांव लगाया जा सकता है। बता दें कि Pro Kabaddi 2023 का ऑक्शन पहले पिछले महीने 8-9 सितंबर को होना था लेकिन एशियन गेम्स के चलते इस डेट को पोस्टपोन कर दिया गया। 8 अक्टूबर को एशियन गेम्स समाप्त होने के बाद प्रो कबड्डी लीग का जलवा देखने को मिल सकता है।
चार कैटेगरी में बांटे गए खिलाड़ी
प्रो कबड्डी लीग का यह 10वां सीजन (PKL 2023 Auction) है। नीलामी के दौरान घरेलू और ओवरसीज प्लेयर्स को चार कैटेगरी में रखा जाएगा। केटेगरी A में 30 लाख रुपए, B में 20 लाख, C में 13 लाख और D कैटेगरी में 9 लाख रुपए तक बोली लगेगी। इस सीजन के प्लेयर पूल में 'खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023' की दो फाइनलिस्ट टीम के 24 खिलाड़ियों समेत कुल 500 से ज्यादा खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। हर फ्रेंचाइजी के लिए 5 करोड़ रुपए तक है।
प्रो कबड्डी लीग के धुरंधर खिलाड़ी
प्रो कबड्डी लीक का उत्साह चरम पर है। क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (Cricket World Cup 2023) के बीच हो रहे प्रो कबड्डी लीग ऑक्शन ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ से खींचा है। इस बार के ऑक्शन में पवन कुमार सेहरावत, मोहम्मद नबीबक्श, मनिंदर सिंह, फजल अत्राचली, विजय मलिक, मोहम्मदरेजा शादलू, विकास कंडोला जैसे स्टार प्लेयर्स पर पैसों की बरसात हो सकती है।
प्रो कबड्डी लीग 2023 में कितने खिलाड़ी रिटेन
पीकेएल की सभी टीमों ने नए सीजन के लिए लीग प्लेयर पॉलिसी के तहत अपनी टीम बनानी शुरू कर दी है। इसी साल अगस्त में पीकेएल टीमों ने संबंधित पीकेएल सीजन के टीम प्लेयर्स को बनाए रखने का ऑप्शन इस्तेमाल किया है। फ्रेंचाइजी के पास तीन कैटैगरी, एलीट रिटेन्ड प्लेयर्स (ERP), रिटेन्ड यंग प्लेयर्स (RVEP) और मौजूदा न्यू यंग प्लेयर्स (ENYP) में प्लेयर्स को बनाए रखने का विकल्प था। ईआरपी से 22, आरवाईपी में 24 और ईएनवाईपी में 38 समेत कुल 84 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है। बता दें कि प्रो कबड्री लीग 9 साल पहले 2014 में शुरू हुआ था। तब से हर साल इसका रोमांच अलग ही लेवल पर रहता है।
इसे भी पढ़ें
कितनी कीमती है क्रिकेट वर्ल्ड कप की ट्रॉफी, कितना लगा है सोना-चांदी?