* रेनकोट और छाते बनाना और बेचना
बारिश का नाम सुनते ही सबसे पहले रेनकोट और छाते की याद आती है। ये ऐसी चीज़ें हैं जिनकी ज़रूरत हर किसी को होती है। इसलिए बारिश के मौसम में ये बिजनेस आपको अच्छा मुनाफा दे सकता है। आप चाहें तो रेनकोट और छाते खुद बनाकर बाज़ार में बेच सकते हैं या होलसेल में खरीदकर लोकल मार्केट में बेच सकते हैं.
रेनकोट और छाते का बिजनेस आप सिर्फ़ 10 हज़ार रुपए लगाकर शुरू कर सकते हैं। विजयवाड़ा, हैदराबाद जैसे बड़े शहरों में होलसेल डीलर होते हैं। उनके पास जाकर आपको सारा सामान एक ही बार में खरीदना चाहिए। इससे आपको सस्ता पड़ेगा। इस तरह लाए गए छाते और रेनकोट को आप लोकल मार्केट में दुकानों पर बेच सकते हैं। इससे आपको लगभग 20 प्रतिशत तक मुनाफा हो सकता है.
अगर आपको सिलाई मशीन चलाना आता है, तो आप खुद ही छाते और रेनकोट बनाकर बेच सकते हैं। इससे आपको और भी ज़्यादा मुनाफा हो सकता है। मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद जैसे शहरों में रेनकोट और छाते बनाने का कच्चा माल मिल जाता है। आप उसे लाकर खुद ही सामान तैयार कर सकते हैं। इससे आपका खर्चा भी कम आएगा। आप चाहें तो इस बिजनेस को थोड़े बड़े लेवल पर भी कर सकते हैं। एक छोटी फैक्ट्री लगाकर भी इसे किया जा सकता है। इस बिजनेस के ज़रिए आप न सिर्फ़ अपनी कमाई कर सकते हैं बल्कि दूसरे लोगों को भी रोज़गार दे सकते हैं।