इस Stock में कहीं आप तो नहीं फंसे! 2 दिन में ही रुलाए खून के आंसू

Published : May 20, 2025, 09:58 PM IST
Protean eGov Tehnologies

सार

Protean eGov के शेयरों में लगातार दूसरे दिन भारी गिरावट दर्ज की गई। PAN 2.0 प्रोजेक्ट से बाहर होने की खबर के बाद निवेशकों ने घबराहट में जमकर बिकवाली की। 

Protean eGov Stock Crash: प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजी के शेयर दूसरे दिन यानी मंगलवार 20 मई को भी भरभराकर ढह गए। पिछले दो दिनों में ये शेयर 31% से ज्यादा टूट चुका है। इतना ही नहीं, इस स्टॉक ने निवेशकों को तगड़ा झटका देते हुए उनकी गाढ़ी कमाई खत्म कर दी है।

Protean eGov के हाथ से निकला बड़ा प्रोजेक्ट

दरअसल, इनकम टैक्स विभाग की ओर से एक खबर आई कि IT डिपार्टमेंट ने अपने PAN 2.0 में जिन कंपनियों को शामिल किया है, उनमें Protean eGov Tehnologies का नाम नहीं है। इस खबर के बाद तो कंपनी के शेयरों में बिकवाली की होड़ मच गई। हालांकि, कंपनी की ओर से शेयरधारकों को भरोसा दिलाते हुए कहा गया कि इनकम टैक्स के साथ उसके मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट के तहत चल रही PAN प्रोसेसिंग जारी रखने से उसके बिजनेस पर किसी भी तरह का तत्काल कोई असर नहीं होगा।

981 रुपए तक टूट गया था Stock

20 मई को Protean eGov Tehnologies के शेयर में 8.29% की गिरावट रही। इसके साथ ही स्टॉक 1048.40 रुपए पर क्लोज हुआ। दिनभर के कारोबार के दौरान एक समय शेयर 13% की गिरावट के साथ 981 रुपए के निचले स्तर तक पहुंच गया था। हालांकि, बाद में कुछ रिकवरी दिखी। वहीं, ऊपर के लेवल पर इसने 1091.90 का स्तर भी छुआ।

19 मई को लगा था 20% का लोअर सर्किट

बता दें कि 19 मई को Protean eGov Tehnologies के शेयरों में 20 फीसदी का लोअर सर्किट लगा था। शेयर के 52 वीक लो की बात करें तो इसने 20 मई को 981.10 का लेवल छुआ। वहीं, 52 हफ्तों का हाइएस्ट लेवल 1535 रुपए है। फिलहाल कंपनी का कुल मार्केट कैप 4250 करोड़ रुपए है।

शेयर पर क्या है ब्रोकर्स की राय

ब्रोकरेज फर्म्स का मानना है कि कंपनी के हाथ से बड़ा प्रोजेक्ट निकलना उसके लिए नेगेटिव है। क्योंकि कंपनी की टोटल इनकम में PAN सर्विसेज की हिस्सेदारी करीब 50% है। इसके चलते कई ब्रोकरेज फर्म ने इसकी रेटिंग अब Sell कर दी है। साथ ही शेयर का टारगेट प्राइस भी 1730 से घटाकर 900 रुपए कर दिया है।

(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें