बैंक खाताधारकों के लिए अलर्ट ! ये काम नहीं किया तो अकाउंट होगा बंद

पंजाब नेशनल बैंक ने उन खातों को बंद करने का अलर्ट जारी किया है, जिनमें दो साल से कोई लेनदेन नहीं हुआ है। बैंक ने यह भी बताया कि अपने खाते को कैसे जारी रख सकते हैं।

बिजनेस डेस्क : अगर आपका खाता पंजाब नेशनल बैंक (PNB Bank) में है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। दरअसल, पीएनबी ने एक बार फिर ऐसे खाताधारकों को अलर्ट जारी किया है, जिनके खाते में दो साल से ज्यादा समय से कोई लेनदेन नहीं हुआ है और इन खातों में बैलेंस शून्य है। बताया गया है कि ऐसे खाते बंद कर दिए जाएंगे। ऐसे में अगर आपने भी अपने PNB बैंक अकाउंट में 2 साल में कोई लेनदेन नहीं किया है तो जल्द से जल्द यह काम कर लें। नहीं तो आपका बैंक अकाउंट बंद हो जाएगा।

PNB पहले भी कर चुका है अलर्ट

Latest Videos

पंजाब नेशनल बैंक ने पहले भी इसे लेकर कस्टमर्स को कई बार आगाह किया है लेकिन कई कस्टमर्स अब भी लापरवाह बने हुए हैं। यह जानकारी 1 मई 2024, 16 मई 2024, 24 मई 2024, 1 जून 2024 और 30 जून 2024 की तारीख पर दी गई थी। इस बार बैंक की ओर से कोई समय सीमा तय नहीं की गई है। इन खातों के दुरुपयोग को रोकने के लिए इन्हें बंद करने का फैसला लिया गया है। ऐसे खाते अब बिना किसी सूचना के बंद किए जाएंगे।

क्या पीएनबी डीमैट अकाउंट भी बंद कर देगा

डीमैट खातों से जुड़े अकाउंट्स को पीएनबी बंद नहीं करेगा। इसके अलावा 25 साल से कम उम्र के कस्टमर्स जैसे- स्टूडेंट्स अकाउंट, नाबालिगों के खाते, SSY/PMJJBY/PMSBY/APY जैसी योजनाओं के लिए खोले गए खातों को भी बंद नहीं किया जाएगा।

PNB ब्रांच जाकर ले सकते हैं जानकारी

ग्राहकों को अलर्ट करते हुए बैंक ने यह सुविधा भी दी है कि अगर आप अपने खाते से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी चाहते हैं, या कोई मदद लेना चाहते हैं तो अपने बैंक ब्रांच से सीधे संपर्क कर सकते हैं। PNB के मुताबिक, खाताधारक द्वारा अपने खाते से संबंधित सभी जरूरी दस्तावेज संबंधित ब्रांच में जमा कराने पर ही ऐसे खातों को दोबारा एक्टिव किया जा सकेगा। मतलब अगर आप अपने खाते को एक्टिव रखना चाहते हैं तो बैंक ब्रांच जाकर तुरंत KYC करवा लें।

इसे भी पढ़ें

4 लाख तक लोन, 0% ब्याज, जानें कहां स्टूडेंट्स उठा सकते हैं इस योजना का लाभ

 

SBI अमृत कलश: 10 लाख की FD पर कितना मिलेगा ब्याज, फायदा उठाने बचे सिर्फ 8 दिन

 

Share this article
click me!

Latest Videos

UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!