अगस्त में महंगाई का एक और झटका पंजाब नेशनल बैंक ने दिया है। सभी अवधि के कंज्यूमर लोन के लिए MCLR में 0.05% का इजाफा कर दिया गया है, जिससे ऑटो, होम और पर्सनल लोन की EMI बढ़ गई है।
बिजनेस डेस्क : अगस्त की शुरुआत महंगाई के झटकों के साथ हुई है। कमर्शियल गैस सिलेंडर और HDFC क्रेडिट कार्ड के बाद अब ऑटो, होम और पर्सनल लोन भी महंगा हो गया है। पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने अपने कस्टमर्स को जोरदार झटका देते हुए सभी अवधि के कंज्यूमर लोन महंगे कर दिए हैं। PNB ने MCLR में 0.05% यानी 5 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी कर दी है। शेयर बाजार को दी एक जानकारी में सार्वजनिक बैंक ने बताया कि एक साल की अवधि के लिए स्टैंडर्ड MCLR अब 8.90% होगी, जो पहले 8.85 परसेंट थी।
PNB में नए MCLR रेट्स
MCLR का इस्तेमाल ऑटो और पर्सनल लोन के मूल्यांकन में किया जाता है। तीन साल की एमसीएलआर 5 बेसिस पॉइंट्स बढ़कर 9.20 परसेंट हो गई है। एक महीने, तीन महीने और छह महीने के पीरियड्स के लिए ब्याज दर 8.35-8.55% तक होगी। एक दिन के लिए एमसीएलआर 8.25% की बजाय अब 8.30% होगी। नई ब्याज दरें गुरुवार, 1 अगस्त, 2024 से ही लागू हो गई है।
बैंक ऑफ इंडिया में भी लोन लेना महंगा
इससे पहले बुधवार को बैंक ऑफ इंडिया ने भी एक साल के लिए एमसीएलआर में 0.05% का इजाफा कर दिया था। अब बैंक में नया दर 8.95% हो गया है। बाकी अवधि के लिए रेट्स पहले जैसे ही हैं।
MCLR क्या होता है
MCLR का फुल फॉर्म मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स होता है। यह RBI की एक तय पद्धति है जिसका इस्तेमाल बैंक लोन की ब्याज दर तय करने में करते हैं। भारत में नोटबंदी के बाद इस सिस्टम को शुरू किया गया। इसके बाद लोन लेना आसान हो गया। 2016 से MCLR की शुरुआत हुई थी, तब से इसी के आधार पर बैंक कर्ज दे रहे हैं। बैंक अपने संचालन खर्च और नकदी भंडार का अनुपात बनाए रखने जैसी जरूरतों को ध्यान में रखकर इसे तय करते हैं।
इसे भी पढ़ें
नितिन गडकरी ने लाइफ इंश्योरेंस से GST हटाने की क्यों की मांग, जानें 5 कारण
तिमाही नतीजों के बाद रॉकेट बना Maruti Suzuki का शेयर, जानें कितना हुआ मुनाफा