Special Trains:यात्रियों को राहत देने 13 स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे, जानें किन-किन रूट पर चलेंगी ये ट्रेन

गर्मी के दिनों में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे (Indian Railways) ने 13 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। ये ट्रेन देश के सबसे बिजी रूट्स पर चलाई जाएंगी।

Summer Special Trains: गर्मी के दिनों में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे (Indian Railways) ने 13 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। ये ट्रेन देश के सबसे बिजी रूट्स पर चलाई जाएंगी। रेलवे के इस फैसले से लंबी दूरी के यात्रियों की वेटिंग कन्फर्म होने के साथ उन्हें काफी राहत मिलने की उम्मीद है।

किन-किन रूट्स पर चल रहीं ये ट्रेनें

Latest Videos

इंडियन रेलवे के फिरोजपुर मंडल की ओर से इन ट्रेनों की शुरुआत की गई है। ये स्पेशल ट्रेन जम्मू तवी-उदयपुर, माता वैष्णो देवी कटरा-इंदौर, अमृतसर-जयनगर, वैष्णो देवी-नई दिल्ली, उधमपुर-नई दिल्ली, अमृतसर-कटिहार, अमृतसर-गांधीधाम, अमृतसर-समस्तीपुर जैसे व्यस्त रूट्स पर चलाई जाएंगी।

99 चक्कर लगाएंगी ये 13 स्पेशल ट्रेनें

लुधियाना रेलवे स्टेशन के एक अफसर ने बताया कि गर्मी की छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यात्रियों को राहत पहुंचाने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। ये सभी ट्रेनें यात्रियों को उनके डेस्टिनेशन तक पहुंचाने के लिए 99 फेरे लगाएंगी। इसके अलावा कई गाड़ियों में एक्स्ट्रा कोच भी लगाए जा रहे हैं। मई में रेलवे के फिरोजपुर डिवीजन ने 118 एक्स्ट्रा कोच जोड़े थे, जिनसे 10,306 यात्रियों को फायदा पहुंचा। इनमें 57 जनरल कोच, 48 थर्ड AC, 4 चेयरकार और 9 स्लीपर कोच शामिल थे।

कुंभ में श्रद्धालुओं के लिए चलेंगी 800 स्पेशल ट्रेन

2025 में प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ (Mahakumbh) के लिए रेलवे ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। कुंभ में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। इसके लिए रेलवे ने 800 मेला स्पेशल ट्रेन (Mela Special Trains) चलाने का फैसला किया है। ये सभी ट्रेनें केवल प्रमुख स्नान पर्व के लिए ही चलेंगी। ये सभी ट्रेनें प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, छिवकी, नैनी, राम बाग, प्रयागराज संगम, प्रयाग और फाफामऊ रेलवे स्टेशन से संचालित की जाएंगी।

ये भी देखें : 

Odisha Train Accident: क्या है इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग, जिसकी एक चूक ने ले ली 275 लोगों की जान

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara