मुकेश अंबानी ने रतन टाटा के निधन पर जताया शोक, कहा- 'प्यारा दोस्त खो दिया'

रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने रतन टाटा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्हें अपना प्यारा दोस्त बताया है। अंबानी ने कहा कि टाटा के निधन से देश को अपूरणीय क्षति हुई है और यह भारत के लिए बेहद दुखद दिन है।

rohan salodkar | Published : Oct 10, 2024 4:49 AM IST

मुंबई: देश के उद्योग जगत के दिग्गज रतन टाटा के निधन पर रिलायंस संस्थान के प्रमुख और देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी ने गहरा दुःख व्यक्त किया है. यह भारत के लिए बेहद दुखद दिन है, उनके निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है.

टाटा दूरदर्शी उद्योगपति, उदार दानवीर और बहुत ही प्यारे दोस्त थे, उनके निधन से दुखी टाटा परिवार और पूरे टाटा समूह के प्रति मैं अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं. रतन टाटा के निधन से देश को अपूरणीय क्षति हुई है. यह भारत के लिए बहुत दुखद दिन है. यह न केवल टाटा समूह के लिए बल्कि हर भारतीय के लिए दुख की बात है. निजी तौर पर, रतन टाटा के निधन से मुझे बहुत दुख हुआ है. मैंने एक प्यारा दोस्त खो दिया है, मुकेश अंबानी ने कहा. 

Latest Videos

 

इस दौरान टाटा के साथ अपनी निजी बातचीत को याद करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा, 'उनके साथ मेरी कई बातचीत ने उनके व्यक्तित्व की महानता और उनके द्वारा आत्मसात किए गए बेहतरीन मानवीय मूल्यों के कारण उनके प्रति मेरे सम्मान को बढ़ाया, रतन टाटा एक दूरदर्शी उद्योगपति थे, और एक उदार दानवीर थे जिन्होंने हमेशा समाज की भलाई के लिए काम किया.

अंबानी ने इस दौरान भारत के विकास और वैश्विक पहचान में टाटा के महत्वपूर्ण योगदान को भी याद किया. रतन टाटा के निधन से, भारत ने अपने सबसे महान और दयालु पुत्रों में से एक को खो दिया है. टाटा भारत को दुनिया में ले गए और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ को भारत लाए. उन्होंने हाउस ऑफ टाटा को संस्थागत बनाया और इसे एक अंतरराष्ट्रीय उद्यम बनाया. 1991 में अध्यक्ष बनने के बाद टाटा समूह में 70 गुना से ज्यादा का विकास हुआ. रिलायंस, नीता अंबानी और अंबानी परिवार की ओर से, मैं टाटा परिवार और पूरे टाटा समूह के शोक संतप्त सदस्यों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं. आप हमेशा मेरे दिल में रहेंगे ओम शांति -मुकेश अंबानी, मुकेश अंबानी ने एक ट्विटर पोस्ट में लिखा.

 

Share this article
click me!

Latest Videos

हरियाणा चुनाव में चला नायब सिंह सैनी का जादू, गेमचेंजर बनीं ये 10 बातें । Haryana Election Result
'हाथ' से छूटा हरियाणा, अब अखिलेश ने कांग्रेस को दिखाए तेवर! । Haryana Election Result । Rahul Gandhi
कौन है हरियाणा में BJP की जीत का हीरो,5 Point में जानें कांग्रेस के जबड़े से कैसे छीनी जीत
मोदी कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला, जानें कब तक मिलता रहेगा मुफ्त राशन
Bigg Boss LIVE Updates 🔴 गरमागरम बहस, फ़्लर्टी एक्सचेंज और ड्रामा सामने आया |