
Ration Card e-KYC Last Date: अगर आपके पास भी राशन कार्ड है और आप हर महीने इससे राशन लेते हैं तो 30 जून तक e-KYC कराना बेहद जरूरी है। अगर निर्धारित डेडलाइन तक आपने ऐसा नहीं किया तो राशन कार्ड रद्द होने के साथ ही आपको सस्ते दाम पर या फ्री में मिल रहा राशन बंद हो सकता है। बता दें कि ई-केवाईसी का मकसद राशन वितरण को ज्यादा ट्रांसपेरेंट और भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है।
बता दें कि राशन कार्ड की e-KYC कराने की लास्ट डेट पहले 31 मार्च 2025 थी। बाद में सरकार ने इसे बढ़ाकर 30 जून कर दिया है। आप चाहें तो ई-केवाईसी ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से करा सकते हैं। अगर तय सीमा में ई-केवाईसी नहीं होगी तो आपको फ्री राशन मिलना बंद हो जाएगा। साथ ही तमाम तरह की सरकारी योजनाओं का फायदा भी नहीं उठा पाएंगे। इसके अलावा आपको दोबारा अपना राशन कार्ड चालू कराने के लिए लंबी प्रॉसेस से गुजरना होगा।
स्टेप 1- सबसे पहले अपने मोबाइल में मेरा राशन या आधार फेस RD ऐप डाउनलोड करें।
स्टेप 2- अब इसमें आधार नंबर डालें। आपको एक OTP मिलेगा, जिससे वेरफिकेशन करें।
स्टेप 3- इसके बाद मोबाइल कैमरे से अपने चेहरे को स्कैन करें। प्रॉसेस पूरी होते ही आपकी e-kyc ओके हो जाएगी।
स्टेप 1- सबसे पहले अपने नजदीकी राशन की दुकान या कॉमन सर्विस सेंटर पर जाएं।
स्टेप 2- आपके पास राशन कार्ड के साथ ही उसमें जुड़े परिवार के सभी लोगों का आधार कार्ड होना जरूरी है।
स्टेप 3- इसके बाद राशन की दुकान में POS के जरिये आपका बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन किया जाएगा।
स्टेप 4- बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के बाद आपका राशन कार्ड आधार से लिंक हो जाएगा। यानी इसकी e-kyc कम्प्लीट हो जाएगी।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News