कहां है RBI की तिजोरी, जहां रखा जाएगा ब्रिटेन से आया 102 टन सोना

RBI ने धनतेरस पर ब्रिटेन से 102 टन सोना मंगाया है। इससे पहले मई में भी सोने की एक खेप भारत आई थी। इतना सोना रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया अपनी सबसे सेफ तिजोरियों में रखेगा। 

बिजनेस डेस्क : धनतेरस पर देश में सोने-चांदी की जमकर खरीदारी की गई। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भी इस मौके पर ब्रिटेन से 102 टन सोना मंगाया है। यह सोना बैंक ऑफ इंग्‍लैंड से RBI के नाम ट्रांसफर हुआ है। इससे पहले केंद्रीय बैंक ने मई में भी 100 टन सोना मंगाया था। सितंबर 2024 तक आरबीआई के पास कुल 855 टन सोना था, जिसमें से 510.5 टन अब भारत में है। ऐसे में आइए जानते हैं ब्रिटेन से आया सोना आरबीआई की किस तिजोरी में रखा जाएगा।

ब्रिटेन से सोना क्यों मंगाता है RBI

सितंबर 2022 से लेकर अब तक ब्रिटेन से 214 टन सोना भारत आ चुका है। इसे आरबीआई की सरकार की संपत्ति को घर लाने के तौर पर देखा जा रहा है। ब्रिटेन से ये सोना बेहद गोपनीय तरीके से मंगाया जाता है, जो विमानों और अन्‍य कई माध्यमों से आता है। दरअसल, 1990 के दशक की शुरुआत में जब भारत की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई थी, तब उसे विदेशी बैंकों में सोना गिरवी रखना पड़ा था। 31 मई को रिपोर्ट्स में बताया गया कि UK से 100 टन सोना वापस लाया गया है। यह पहली बार था, जब इतना ज्यादा सोना देश में वापस लाया गया था।

Latest Videos

क्या ब्रिटेन में अभी भारत का और भी सोना है

मौजूदा समय में भारत का 324 टन सोना बैंक ऑफ इंग्‍लैंड और बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट की देखरेख में रखा गया है। बैंक ऑफ इंग्लैंड बुलियन वेयरहाउस के लिए जाना जाता है। जहां 1697 से ही दुनियाभर की केंद्रीय बैंकों के लिए कीमती सामान सुरक्षित रखे जाते हैं। भारत के विदेशी भंडार की बात करें तो अब सोना 9.3% है, जो मार्च में 8.1% से थोड़ा ज्यादा है।

RBI सोना क्यों खरीदता है

रिजर्व बैंक सिर्फ भारत ही नहीं विदेश में भी सोना रखता है। ऐसा जोखिम को कम करने के लिए किया जाता है। यह सोना किसी आपदा या राजनीतिक अस्थिरता से खराब आर्थिक स्थितिसे निपटने में काम आता है। कई बार प्राकृतिक आपदाओं की वजह से भी सोने के भंडार को नुकसान पहुंच सकता है, इसलिए इसे अलग-अलग जगह रखकर रिस्क को कम किया जाता है।

RBI देश में अपना सोना कहां रखता है

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पास जो भी सोना है या बाहर से मंगाया जाता है, वह मुंबई के मिंट रोड स्थित RBI भवन और नागपुर की तिजोरियों में रखा जाता है। अभी गोल्ड रिजर्व के मामले में भारत का दुनिया में 8वां नंबर है। भारत के पास 840.76 टन गोल्ड रिजर्व है।

इसे भी पढ़ें

Gold Price: छोटी दिवाली पर बढ़ी सोने की चमक, आज इतना महंगा हुआ गोल्ड

 

सिर्फ 10 Rs. में सोना? Jio की दिवाली धमाका ऑफर

 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025