KYC नियमों का उल्लंघन करने वाले बैंक
बेलगाम जिला राजस्व कर्मचारी सहकारी बैंक लिमिटेड (कर्नाटक), वத்தलकुंडु सहकारी शहरी बैंक लिमिटेड (डिंडीगुल, तमिलनाडु) और शिवकाशी सहकारी शहरी बैंक लिमिटेड (तमिलनाडु) पर रिज़र्व बैंक ने 50,000 रुपये का जुर्माना लगाया है। तीनों बैंकों ने ग्राहकों के KYC रिकॉर्ड को केंद्रीय KYC रजिस्ट्री में समय पर अपलोड नहीं किया।