Middle Class की बल्ले-बल्ले! RBI Policy की ये 15 बातें आपके काम की हैं

Published : Apr 09, 2025, 11:07 AM IST
Investment

सार

RBI Policy : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने ब्याज दरें घटा दी हैं, जिससे लोन सस्ते होंगे और EMI कम होगी। महंगाई में कमी और स्थिर आर्थिक स्थिति से आम आदमी को राहत मिलने की उम्मीद है। हालांकि, GDP ग्रोथ का अनुमान घटाया गया है।

RBI Policy Highlights : अगर आप मिडिल क्लास से हैं, लोन की EMI भरते हैं, सेविंग्स की प्लानिंग करते हैं या घर खरीदने का सपना देख रहे हैं तो ये खबर आपके लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। RBI की नई मॉनेटरी पॉलिसी (RBI Monetary Policy) में ऐसे ऐलान किए गए हैं जो सीधे आपके बजट और फाइनेंशियल प्लानिंग पर पॉजिटिव असर डाल सकते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में कटौती कर दिया है। रेपो रेट में 0.25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है। अब रेपो रेट (Repo Rate) घटकर 6 फीसदी पर आ गया है। इससे आपके घर और कार लोन की EMI कम हो जाएगी। बुधवार, 9 अप्रैल की सुबह RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा (Sanjay Malhotra) ने मॉनेटरी पॉलिसी की बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी दी। यह बैठक 7 अप्रैल से चल रही थी। ऐसे में आइए जानते हैं वो 15 पॉइंट्स जो आपके काम की हैं...

RBI Monetary Policy की 15 सबसे बड़ी बातें

RBI MPC Meeting : कहां-कहां राहत

  1. RBI ने ब्याज दर 25 bps घटाकर 6.25% से 6% कर दिया है। लोन सस्ता होगा, EMI घटेगी। घर-कार खरीदना सस्ता हो सकता है।
  2. टैरिफ माहौल में दुनियाभर में अनिश्चितता लेकिन भारत में स्थिति स्थिर है।
  3. महंगाई 4% लक्ष्य से कम, फूड इंफ्लेशन में कमी
  4. पॉलिसी की फ्रेमवर्क ने ग्लोबल टेंशन के समय स्थिति संतुलित
  5. खाने-पीने की महंगाई मे सुधार देखने को मिलेगा
  6. ग्लोबल टेंशन से क्रूड और कमोडिटी के दाम मे कमी आएगी
  7. क्रूड और कमोडिटी के दाम मे कमी आने से महंगाई कंट्रोल में रहेगी।
  8. अमेरिका-चीन और बाकी देशों में ट्रेड वार का असर भारत पर कम पड़ेगा।
  9. FY26 के लिए मंहगाई अनुमान 4.2% से घटाकर 4% किया
  10. सिस्टम में पर्याप्त कैश बनाए रखने के लिए कदम उठाने पर जोर

RBI Policy : अभी भी टेंशन बरकरार

  1. FY26 GDP ग्रोथ अनुमान 6.7% से घटाकर 6.5% किया है।
  2. महंगाई को लेकर चिंता बरकरार है। ग्लोबल टेंशन का असर महंगाई पर पड़ सकता है
  3. हाई टैरिफ से एक्सपोर्ट पर असर होगा
  4. अनिश्चितता भरे माहौल से कॉरपोरेट स्पेडिंग पर असर
  5. FY26 के लिए ग्रोथ अनुमान 6.7% से घटाकर 6.5% किया

 

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग