RComm शेयर में अचानक उछाल, देखें अनिल अंबानी ग्रुप के बाकी स्टॉक्स का हाल

Published : Sep 05, 2025, 11:08 AM IST
Anil Ambani

सार

आज रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने कंपनी और उसके प्रमोटर अनिल अंबानी को 'फ्रॉड' घोषित किया है। निवेशकों के बीच स्टॉक में भारी खरीदारी हुई, जबकि ADAG के अन्य शेयरों में मिक्स मूवमेंट है।

RComm Share Rise: शुक्रवार, 5 सितंबर 2025 को रिलायंस कम्युनिकेशंस (RComm) के शेयरों में इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान 3% से ज्यादा की तेजी देखी गई। यह तेजी तब आई है, जब सरकारी बैंक BoB यानी बैंक ऑफ बड़ौदा ने कंपनी के लोन अकाउंट और उसके प्रमोटर और डायरेक्टर अनिल अंबानी को 'फ्रॉड' घोषित किया है। आइए जानते हैं कंपनी के शेयर की कीमत अभी कितनी है और अब तक की अपडेट्स...

RComm Share: शेयरों में तेजी क्यों हैं

पेनी स्टॉक के रूप में 2 रुपए के नीचे ट्रेड करने वाले रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयरों ने सुबह NSE पर 1.43 रुपए तक की छलांग लगाई, जो कि पिछले क्लोजिंग प्राइस 1.38 रुपए से करीब 3.62% की तेजी है। अभी 11 बजे तक शेयर 1.45% की तेजी के साथ 1.40 रुपए पर ट्रेड कर रहें। सुबह करीब 10 बजे तक, NSE पर RComm शेयरों के लिए 11 लाख बाय ऑर्डर और 4 लाख सेल ऑर्डर दर्ज किए गए थे, जिससे साफ है कि निवेशकों की नजर इस स्टॉक पर बनी हुई है।

अनिल अंबानी पर बैंक ऑफ बड़ौदा का एक्शन

बैंक ऑफ बड़ौदा ने 2 सितंबर 2025 की तारीख का लेटर भेजकर कंपनी और अनिल अंबानी के लोन अकाउंट को 'फ्रॉड' क्लासिफाई किया। कंपनी की ओर से एक्सचेंज में बताया गया कि '28 जून 2019 से कंपनी के बिजनेस, असेट्स और बोर्ड की पावर रिजोल्यूशन प्रोफेशनल, अनीश निरंजन नानावटी को सौंपी गई हैं और अनिल अंबानी अब डायरेक्टर नहीं हैं।' RComm ने कहा कि इस डेवलपमेंट के आगे के कदमों पर लीगल सलाह ली जा रही है।

दिवालियापन के बाद भी शेयरों में हलचल

रिलायंस कम्युनिकेशंस कॉर्पोरेट इंसाल्वंसी रिजोल्यूशन प्रॉसेस (CIRP) के तहत आईबीसी 2016 के तहत मैनेज की जा रही है। पहले SBI और बैंक ऑफ इंडिया ने भी RComm के लोन अकाउंट को धोखाधड़ी (Fraudulent) घोषित किया था, जिसमें अनिल अंबानी का नाम शामिल था। इस बार भी शेयरों ने इन्वेस्टर्स को चौंकाते हुए रैली दिखाई।

ADAG ग्रुप के अन्य शेयरों का हाल कैसा है?

Reliance Infrastructure Share : ट्रेडिंग में नीचे गिरकर 281 रुपए तक पहुंचा, पिछले क्लोज से 2% डाउन।

Reliance Power Share: सुबह की कमजोरी के बाद 45.55 रुपए के लो से रिकवर, ट्रेडिंग में लगभग 0.5% ऊपर।

Disclaimer: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है। शेयर मार्केट में निवेश हमेशा जोखिम के साथ आता है। निवेश करने से पहले वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें- Reliance, TVS, DLF… ये 5 शेयर बन सकते हैं पैसा मशीन! देखें लिस्ट

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें