
Best Realty Stock : शेयर बाजार (Share Market) के कमजोर माहौल के बीच ब्रोकरेज फर्म्स रियल्टी सेक्टर के एक स्टॉक पर बुलिश हैं। इस शेयर को पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दे रहे हैं। इस शेयर का नाम सिग्नेचर ग्लोबल (Signature Global Share) है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसके फंडामेंटल्स काफी मजबूत हैं। लॉन्ग टर्म के लिए इसमें निवेश बेहतरीन रिटर्न दे सकता है। बुधवार, 12 फरवरी को शेयर 2.38% गिरकर 1,260 रुपए पर बंद हुआ।
ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने सिग्नेचर ग्लोबल पर खरीदारी की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 2,058 रुपए दिया है। इस तरह शेयर 63% तक का रिटर्न दे सकता है। इस तरह हर शेयर पर 798 रुपए यानी करीब 800 रुपए की कमाई हो सकती है। ब्रोकरेज का कहना है कि डेवलपर ने FY21 से FY24 तक 63% बिक्री बुकिंग CAGR दर्ज की है। जिसका फायदा शेयर पर नजर आ सकता है।
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने भी सिग्नेचर ग्लोबल पर दांव लगाने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट 2,000 रुपए दिया है, जो मौजूदा कीमत से करीब 59% तक ज्यादा है। इस तरह शेयर से अच्छा मुनाफा हो सकता है।
2 रुपए के पान से बना धनवान! कहानी उस शख्स की जिसने खड़ी कर दी 2500 Cr की कंपनी
ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ने भी इस शेयर पर बाय रेटिंग दी है। ब्रोकरेज का अनुमान है कि सिग्नेचर ग्लोबल का स्टॉक 1,645 रुपएतक जा सकता है, जो करंट प्राइस से 31% तक ज्यादा है। ये सलाह दिसंबर तिमाही के शानदार रिजल्ट के बाद आए हैं।
17,681 करोड़ रुपए मार्केट कैप वाली कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल लिमिटेड के शेयर का परफॉर्मेंस पिछले एक महीने में सपाट रहा है। छह महीने में शेयर ने 13.37% तक का निगेटिव रिटर्न दिया है। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 1,645 रुपए और 52 वीक लो लेवल 1,038 रुपए है।
नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें बगैर कुछ किए ही सेट हो गई उसकी लाइफ, जिसने खरीदा 76 पैसे वाला ये Stock!
तिजोरी भरनेवाला मल्टीबैगर! 50 Cr का ठेका मिलने के बाद तो रुकने वाला नहीं ये शेयर