रिलायंस, वायकॉम18 और डिज्नी का धमाकेदार ऐलान! क्या है नया ज्वाइंट वेंचर?

Published : Nov 14, 2024, 06:08 PM ISTUpdated : Nov 14, 2024, 06:19 PM IST
Reliance Disney Merger Deal

सार

रिलायंस, वायकॉम18 और डिज्नी ने मिलकर एंटरटेनमेंट की दुनिया में बड़ा धमाका किया है! जियोसिनेमा और स्टार इंडिया के विलय से एक नया ज्वाइंट वेंचर बना है, जिसका नेतृत्व तीन CEO करेंगे।

Joint Venture for entertainment: एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में गुरुवार को रिलायंस इंडस्ट्री, वायकॉम18 और डिज्नी ने बड़ा ऐलान किया है। टॉप बिजनेस फर्म ने ऐलान किया कि वायकॉम18 के मीडिया और जियोसिनेमा कारोबार का स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में विलय प्रभावी हो गया है। यह विलय एनसीएलटी मुंबई, सीसीआई और अन्य रेगुलेटरीज के अप्रूवल के बाद हुआ है। आरआईएल ने अपने एक्सपैंशन के लिए ज्वाइंट वेंचर में 11500 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट किया है। ज्वाइंट वेंचर ने वायकॉम 18 और आरआईएल को असेट्स और कैश के लिए शेयर आवंटित किए हैं।

कंपनियों ने संयुक्त बयान में बताया कि लेन-देन के बाद ज्वाइंट वेंचर का मूल्य 70,352 करोड़ रुपये है। संयुक्त उद्यम पर आरआईएल का नियंत्रण है। इसमें आरआईएल का 16.34%, वायकॉम18 का 46.82% और डिज्नी का 36.84% स्वामित्व है।

तीन सीईओ करेंगे काम

ज्वाइंट वेंचर का नेतृत्व तीन सीईओ करेंगे। तीनों सीईओ मिलकर कंपनी में बदलाव के नए युग का नेतृत्व करेंगे। कंपनी ने बताया कि केविन वाज़ सभी प्लेटफॉर्म पर एंटरटेनमेंट आर्गेनाइजेशन का नेतृत्व करेंगे। किरण मणि संयुक्त डिजिटल की इंचार्ज होंगी। संजोग गुप्ता संयुक्त खेल का नेतृत्व करेंगे। नीता अंबानी संयुक्त उद्यम की अध्यक्ष होंगी, जबकि उदय शंकर उपाध्यक्ष होंगे।

RIL ने वायकॉम 18 में पैरामाउंट ग्लोबल की हिस्सेदारी खरीदी

उधर, एक अलग डील में RIL ने 4,286 करोड़ रुपये में वायकॉम18 में पैरामाउंट ग्लोबल की 13.01% की पूरी हिस्सेदारी खरीद ली है। अब वायकॉम18 का स्वामित्व RIL के पास 70.49%, नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के पास 13.54% और बोधि ट्री सिस्टम्स के पास 15.97% है।

ज्वाइंट वेंचर से नए युग की शुरुआत

ज्वाइंट वेंचर वाली कंपनियों ने संयुक्त बयान में कहा कि इस वेंचर से कंज्यूमर्स के लिए भारत के मनोरंजन उद्योग में एक नए युग की शुरुआत होगी। रिलायंस और डिज्नी का यह ज्वाइंट वेंचर कंपनियों के कंटेंट निर्माण और क्यूरेशन कौशल, विश्व स्तरीय डिजिटल स्ट्रीमिंग क्षमताओं के साथ-साथ डिजिटल प्रथम दृष्टिकोण को एक साथ लाता है। यह संयुक्त उद्यम को भारतीय दर्शकों और वैश्विक स्तर पर भारतीय प्रवासियों को सस्ती कीमतों पर बेहतर कंटेंट देने में मदद करेगा।

यह भी पढ़ें:

न टाटा, न अडानी...सबसे पॉवरफुल भारतीय बिजनेसमैन मुकेश अंबानी

PREV

Recommended Stories

सड़क के मामूली पत्थर को लड़के ने 5 हजार में बेचा, पैसा कमाने का यूनिक आइडिया वायरल!
हफ्ते के पहले दिन ही दहला शेयर बाजार, जानें सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट के 5 बड़े फैक्टर्स