आने वाला है मुकेश अंबानी की इस कंपनी का IPO? जानें क्या है रिलायंस का प्लान

देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो की लिस्टिंग हो सकती है। IPO यानी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग के लिए शेयर की कीमत 1200 रुपए हो सकती है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि रिलायंस जियो की वैल्यूएशन 82 से 94 अरब डॉलर है।

Nitesh Uchbagle | Published : May 28, 2024 6:46 AM IST

बिजनेस डेस्क. देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो की लिस्टिंग हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलायंस ग्रुप के टॉप एग्जीक्यूटिव काफी मैच्योर हो चुका है। इसके लिए अभी बातचीत शुरुआती स्तर पर है। IPO यानी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग के लिए शेयर की कीमत 1200 रुपए हो सकती है।

साल 2020 में इन कंपनियों और इन्वेस्टर्स ने रिलायंस जियो में 20 अरब डॉलर का निवेश है। ऐसे में आईपीओ में ऑफर फॉर सेल (OFC) का बड़ा हिस्सा होगा।

Latest Videos

जानें किस कंपनी की कितनी हिस्सेदारी

साल 2020 में अंबानी ने जियो प्लेटफॉर्म में लगभग 33% हिस्सेदारी 13 विदेशी कंपनियों को बेच दी थी। इसमें मार्क जुकरबर्ग की मेटा की 9.9% और 7.73% गूगल की हिस्सेदारी है। यह हिस्सेदारी 57 से 64 अरब डॉलर पर बेची गई थी।

रिलायंस के नेट प्रॉफिट में जियो का 29% योगदान

वित्त वर्ष 2024 में रिलायंस जियो का टोटल रेवेन्यू एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा रहा, जिसमें नेट प्रॉफिट 20, 607 करोड़ रुपए रहा। रिलायंस के टोटल रेवेन्यू में इसकी हिस्सेदारी 10% और नेट प्रॉफिट में 29% योगदान रहा।

मोबाइल टैरिफ में हो सकती है बढ़ोतरी

एक्सपर्ट्स का मानना है कि रिलायंस जियो की वैल्यूएशन 82 से 94 अरब डॉलर है। इससे मोबाइल टैरिफ चार्ज के बढ़ने से इस रकम में इजाफा हो जाएगा। सूत्रों का कहना है कि लोकसभा चुनावों के बाद मोबाइल टैरिफ में 25% तक कीमतों में इजाफा कर सकती हैं। हालांकि, कंपनी ने इस बात की आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

यह भी पढ़ें…

LIC Mutual Fund : बदल गए एलआईसी म्यूचुअल फंड की 5 स्कीम्स के नाम, देखें लिस्ट

फोरस्क्वायर में छंटनी, कंपनी ने 25 फीसदी कर्मचारियों की 'छु्ट्टी' करने का निर्णय लिया

Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
हॉस्टल में बलिः स्कूल को चमकाने के लिए 3 टीचरों ने छीना एक मां का लाल
हरियाणा में सीएम योगी ने क्यों की जहन्नुम की बात, देखें वीडियो