Reliance Power Share Price: रिलायंस पावर...अनिल अंबानी की कंपनी ने एक बार फिर शेयर मार्केट में हलचल मचा दी है। जिस शेयर को कभी लोग भूले बैठे थे, वही अब चर्चा में छा गया है। मंगलवार, 10 जून के इस शेयर में जबरदस्त उछाल आया है। जानिए अगला टारगेट…
रिलायंस पावर के शेयर में मंगलवार, 10 जून को शेयर में अच्छी तेजी है। सुबह 11.30 बजे तक शेयर 8.79% उछलकर 70.30 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। पिछले शुक्रवार को इसने 63.13 रुपए का नया हाई छुआ और 61.63 रुपए पर बंद हुआ। सोमवार, 9 जून को भी इसमें तेजी देखी गई।
25
Reliance Power Share: 5 साल में 2400% का रिटर्न
रिलायंस पावर के शेयर ने पिछले 5 सालों में 2400% का रिटर्न दिया है। सिर्फ 3 महीने में इसका रिटर्न करीब 79% का रहा है। पिछले एक महीने में ही शेयर में 51% की जबरदस्त तेजी आई है। मतलब लॉन्ग टर्म में शेयर ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।
35
Reliance Power Share Price Target
मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि शेयर में मई के लो लेवल से जोरदार उछाल आया है। फिलहाल तेजी बरकरार रह सकती है, लेकिन अगर लॉन्ग टर्म निवेशक हैं, तो गिरावट पर खरीदना बेहतर रहेगा। इसका सपोर्ट लेवल 56–57 रुपए है और रेजिस्टेंस 72 रुपए है। तेजी के बाद थोड़ी थकावट दिख रही है। एक्सपर्ट्स ने इस शेयर का अगला टारगेट 79 रुपए का दिया है।
Reliance Power Ltd: बड़ा प्रोजेक्ट और भी बड़ी कमाई
रिलायंस पावर ने हाल ही में एक बड़ा ऑर्डर हासिल किया है। इसकी सब्सिडियरी Reliance New Energy को SJVN से 350 मेगावाट के सोलर प्रोजेक्ट का लेटर ऑफ अवॉर्ड मिला है। इसमें 175 मेगावाट/700 MWh बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम भी शामिल है। यानी कंपनी अब ग्रीन एनर्जी में भी मजबूत पकड़ बना रही है।
55
भूटान की कंपनी से डील
रिलायंस पावर ने भूटान की रॉयल सरकार की कंपनी Druk Holdings & Investments के साथ करार किया है। कंपनी का प्लान 500 मेगावाट की भूटान की सबसे बड़ी सोलर पावर प्रोजेक्ट शुरू करने का है।
डिस्क्लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News