रिपब्लिकन नेशनल कमेटी ने कई कर्मचारियों को थमाया नोटिस, ये है छंटनी की वजह

Published : Mar 12, 2024, 09:29 AM ISTUpdated : Mar 12, 2024, 01:03 PM IST
lay offs

सार

रिपब्लिकन नेशनल कमेटी ने कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर दी है। कंपनी ने हाल ही में अपने दर्जनों कर्मचारियों को नोटिस थमा दिया है। इससे उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। 

बिजनेस डेस्क। छंटनी का दौर किसी भी कंपनी के लिए बेहद दुखदायी होता है। इसमें कर्मचारियों से लेकर कंपनी मालिक और उससे जुड़े सप्लायर्स तक पर खासा प्रभाव पड़ता है। हाल की बात करें तो  रिपब्लिकन नेशनल कमेटी ने कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर दी है। दर्जनों कर्मचारियों को नोटिस थमा दिया गया है। इससे उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। 

डेटा, संचार और पॉलिटिकल व्यवस्था भी होती है प्रभावित
सूत्रों के मुताबिक छंटनी से प्रभावित दो कर्मचारियों का कहना है कि ये डोनाल्ड ट्रंप की ओर से बनाई गई नई टीम के एक्टिव होने के बाद से कर्मचारियों के छंटनी का दौर शुरू हुआ है। कहा कि छंटनी प्रक्रिया का असर डेटा, कम्यूनिकेशंस और पॉलिटिकल हालात भी कहीं न कहीं पड़ता है। छंटनी से सीनियर कर्मचारियों से लेकर जूनियर कर्मचारी और सप्लायर्स पर भी पड़ता है। 

आरएनसी के 168 सदस्यों ने माइकल व्हाटली को चुना नया अध्यक्ष 
बीते सोमवार को आरएनसी के 168 सदस्यों ने नॉर्थ कैरिलोना रिपब्लिकन पार्टी प्रेसिडेंट माइकल व्हाटली को नया अध्यक्ष चुना है। इससे पहले रोना मैकडीनियल प्रेसिडेंट के पद पर तैनात थे। ट्रंप  के सहयोगी क्रिस लांसिविटा भी आरएनसी में शामिल हो गए हैं। इसके साथ ही लांसिविटा ने भी  अपने राइट हैंड के रूप में केयर्न्स क्रॉन्स को भी अपने साथ शामिल कर लिया।

PREV

Recommended Stories

डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर, NRI के लिए पैसे भेजने का बेस्ट टाइम?
8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट