रिटायरमेंट के लिए ऐसा सेविंग प्लान जो बुढ़ापे में आपको बना देगा करोड़पति, जानें

रिटायरमेंट को लेकर हर नौकरी पेशा व्यक्ति कुछ न कुछ सेविंग करता रहता है। रिटायरमेंट प्लान को लेकर भी लोग शुरू से इनवेस्टमेंट करते रहते हैं। हम आपको बताते हैं ऐसा रिटायरमेंट सेविंग प्लान जो बुढ़ापे में आपको करोड़पति बना देगा।  

Yatish Srivastava | Published : Feb 24, 2024 6:16 PM IST
15
रिटायरमेंट के लिए अपनाएं 555 फॉर्मूला

नौकरी पेशा वाले व्यक्ति यदि सेविंग जल्दी शुरू कर देंगे तो रिटायरमेंट के बाद कभी पैसों की चिंता नहीं होगा। उनका बुढ़ापा आराम से कटेगा। इसके लिए 555 फॉर्मूला बहुत काम का है।

25
555 फॉर्मूला बनाएगा रिटायरमेंट के बाद करोड़पति

यदि आप बचत करते हैं तो रिटायरमेंट के बाद लाइफ आसान रहेगी। इसके लिए 555 फॉर्मूला अपनाना होगा। 25 वर्ष की उम्र से ही 5000 रुपये की सेविंग हर माह शुरू कर दें तो 30 साल बाद लगभग 2.64 करोड़ रुपये मिलेंगे।

35
12 फीसदी का सालाना रिटर्न मिलेगा

555 फॉर्मूले के तहत हर माह 5000 रुपये बचाने पर SIP में लगभग 12 फीसदी सालाना रिटर्न मिलेगा। ये आपको 30 साल बाद 1.76 करोड़ रुपये देगा। इसी सेविंग को हर साल 5 फीसदी और बढ़ा दें तो रिटर्न 2.64 करोड़ मिलेगा।

45
SIP प्लान लेते समय निजी सलाहकारों से राय भी लें

SIP प्लान लेते समय अपने निजी सलाहकारों से एक बार राय जरूर लें। रिटायरमेंट प्लान के लिए शुरू से जितना अधिक इनवेस्ट करेंगे बुढ़ापे में रिटर्न उतना ही जबरदस्त मिलेगा। 

55
जल्द रिटायरमेंट भी ले सकेंगे इस फॉर्मूले से

इस सेविंग स्कीम में 30 साल में आप करीब 39.83 लाख रुपये जुटाएंगे। और 2.23 करोड़ रुपये इसपर इंटरेस्ट भी मिलगा। जल्द रिटायरमेंट लेने के लिए हर माह की एसआईपी 5000 रुपये से बढ़ाएं। इसके साथ ही ऐनवल इंक्रीमेंट भी ज्यादा करें। हाई रिटर्न के लिए हाई रिस्क भी लेना होगा।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos