Stock Market Inspirational Story: सोचिए, आपके गांव या मोहल्ले में एक बुजुर्ग चुपचाप किताबें पढ़ता हो, पुरानी पैंट-शर्ट पहनकर चलता हो लेकिन एक दिन पता चलता है कि वो तो करोड़ों का मालिक है, तो आपका रिएक्शन कैसा होगा? पढ़ें एक ऐसे ही इंवेस्टर की कहानी
ये कहानी है Ronald James Read की। अमेरिका के वर्मोंट में रहने वाले Ronald चौकीदारी करते थे। इसके बाद गैस स्टेशन पर अटेंडेंट का काम करते थे। उन्हें कम सैलरी मिलती थी, लेकिन दिमाग इतना तेज था कि शेयर बाजार में चुपचाप पैसा भी लगाया करते थे। रोनॉल्ड ने अपनी जिंदगी भर की कमाई को शेयर बाजार (Share Market) में लगाया, वो भी बिना शोर मचाए।
25
किन शेयरों में लगाए पैसे
रोनॉल्ड जेम्स रीड ने ना कभी स्टॉक्स के बारें में कुछ सीखा, ना ही शेयर बाजार को लेकर किसी से टिप्स लिए, ना ही वो दिन रात ट्रेडिंग करते थे। बस, धीरे-धीरे और सोच-समझकर पैसा ब्लूचिप स्टॉक्स में लगाते रहे। उन्होंने प्रॉक्टर एंड गैंबल, जेपी मॉर्गन जैसे बड़े और भरोसेमंद शेयरों में दांव लगाया।
35
कंपाउंडिंग से 500 करोड़ कमाए
Ronald को जल्दी पैसे नहीं चाहिए थे। उन्हें पता था कि टिके रहने वाला ही असली खिलाड़ी होता है। उन्होंने शेयर बाजार की हर छोटी-बड़ी हलचल को इग्नोर किया और अपने स्टॉक्स को सालों तक होल्ड किया। नतीजा रहा कि उनके पास 8 मिलियन डॉलर यानी करीब 500 करोड़ रुपए की संपत्ति बन गई।
2014 में 92 साल की उम्र में Ronald का निधन हुआ। इसके बाद जब उसकी वसीयत सामने आई, तब सबकी आंखें फटी रह गईं। उनकी 500 करोड़ की संपत्ति देखकर हर कोई हैरान था। लेकिन रोनॉल्ड ने पहले ही आधी दौलत लाइब्रेरी और हॉस्पिटल को डोनेट कर दी और तभी दुनिया को पता चला कि मामूली से दिखने वाले रोनॉल्ड करोड़ों के मालिक थे।
55
Ronald से क्या सीख मिलती है
Ronald ने साबित किया कि करोड़पति बनने के लिए बड़ी सैलरी नहीं चाहिए, बल्कि चाहिए सही सोच, धैर्य और समझ। उन्होंने वो किया जो आज वॉरेन बफेट भी सिखाते हैं। 'अच्छी कंपनियों में लंबे समय तक निवेश करो।' शेयर बाजार में कभी भी दूसरों की बातों में नहीं आना चाहिए, खुद रिसर्च करना चाहिए। शेयर बाजार में रोज कूदने की जरूरत नहीं है। धीरे-धीरे, लेकिन लगातार पैसा लगाते रहने और धैर्य रखने से अच्छी वेल्थ बन सकती है।
डिस्क्लेमर: किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News