Sagility India IPO: पहले दिन फीका रिस्पांस, 3 रुपए GMP...पैसा लगाएं या नहीं?

सैजिलिटी इंडिया का IPO पहले दिन धीमी शुरुआत के साथ खुला। रिटेल निवेशकों ने ज़्यादा दिलचस्पी दिखाई। क्या आगे यह रफ़्तार पकड़ेगा? जानिए सब्सक्रिप्शन स्टेटस और GMP।

Sagility India IPO Subscription Status: सैजिलिटी इंडिया का IPO मंगलवार 5 नवंबर को ओपन हुआ। निवेशक इस आईपीओ में 7 तारीख तक बोली लगा सकेंगे। पहले दिन इश्यू को निवेशकों का फीका रिस्पांस मिला और शाम 4 बजे तक आईपीओ सिर्फ 21% ही सब्सक्राइब हो पाया। बता दें कि इस इश्यू के जरिए कंपनी 2,106.60 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।

किस कैटेगरी में कितना सब्सक्राइब हुआ IPO

सैजिलिटी इंडिया का IPO पहले दिन सबसे ज्यादा रिटेल कैटेगरी में भरा गया। इसमें ये इश्यू 1.02 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। इसके अलावा NII कैटेगरी में इश्यू 0.06 गुना जबकि QIB कैटेगरी में इश्यू को अब तक बिल्कुल भी बोलियां नहीं मिली हैं। बता दें कि इस आईपीओ के तहत कंपनी 2106.60 करोड़ मूल्य के कुल 70,21,99,262 शेयर जारी करेगी। इनमें सभी शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत बेचे जाएंगे। कंपनी एक भी फ्रेश शेयर इश्यू नहीं कर रही है।

Latest Videos

कितना है Sagility India IPO का प्राइस बैंड

Sagility India IPO के तहत कंपनी ने शेयर का प्राइस बैंड 28 से 30 रुपए के बीच तय किया है। इसका लॉट साइज 500 शेयरों का है, जिसके लिए मिनिमम 15,000 रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा। रिटेल निवेशक मैक्सिमम 13 लॉट यानी 6500 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसके लिए उन्हें 195,000 रुपए का निवेश करना होगा। इसके शेयरों की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर एक साथ 12 नवंबर को होगी।

कितना चल रहा Sagility India IPO का GMP

शेयर मार्केट ऑब्जर्वर्स के मुताबिक, सैजिलिटी इंडिया का IPO मंगलवार 5 नवंबर को ग्रे मार्केट में महज 3 रुपए के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। यानी इस हिसाब से देखें तो फिलहाल इसका शेयर अपने अपर प्राइस बैंड 30 रुपए से 3 रुपए प्लस यानी 33 रुपए के आसपास लिस्ट हो सकता है। हालांकि, ग्रे मार्केट प्रीमियम सिर्फ एक अनुमान के लिए होता है। जरूरी नहीं कि स्टॉक इसके हिसाब से ही लिस्ट हो।

Sagility India IPO में पैसा लगाएं या नहीं?

StoxBox के रिसर्च एनालिस्ट प्रथमेश मसडेकर ने इश्यू को सब्सक्राइब टैग दिया है। वित्त वर्ष 2023-24 में सैजिलिटी इंडिया का रेवेन्यू सालाना आधार पर 13% बढ़कर 4,753 करोड़ रुपए हो गया। एक साल पहले यह 4,218 करोड़ रुपए था। वहीं, मास्टर कैपिटल ने भी इश्यू को BUY रेटिंग दी है। साथ ही कहा है कि कंपनी में रुचि रखने वाले निवेशक लंबी अवधि के लिए इस आईपीओ में निवेश कर सकते हैं।

ये भी देखें: 

IPO अलर्ट: स्विगी ही नहीं इस हफ्ते खुलने जा रहे ये 5 IPO, एक बड़ी लिस्टिंग भी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ