घूमने जाना है? इन 5 Hacks से आधे रेट में मिलेगी Flight Ticket

Published : Jun 02, 2025, 11:56 AM IST

Flight Ticket Hacks: घूमने का प्लान है, लेकिन फ्लाइट टिकट महंगी मिल रही है? तो टेंशन छोड़िए।आज 5 जबरदस्त फ्लाइट हैक्स लेकर आए हैं, जो आपकी टिकट कीमत को आधा कर सकते हैं। तो चलिए अगली फ्लाइट को सुपर सस्ता बनाते हैं और जानते हैं इन ट्रिक्स के बारें में

PREV
15
1. Tuesday Tricks: सबसे सस्ते टिकट्स पाएं

सोमवार की भागदौड़ और वीकेंड की महंगाई के बाद एयरलाइंस अक्सर मंगलवार को सस्ते टिकट रिलीज करती हैं। सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच जरूर चेक करें। आपको जबरदस्त ऑफर्स मिल सकते हैं।

25
2. Incognito Mode में टिकट सर्च करें

आप जितनी बार टिकट सर्च करोगे, वेबसाइट आपकी एक्टिविटी ट्रैक कर के दाम बढ़ा सकती है। इससे बचने का सबसे स्मार्ट तरीका है Incognito/Private Mode में सर्च करना। इससे पुराने Cookies का असर नहीं होगा।

35
3. Round Trip vs One Way: कंपेयर करना जरूरी है

कई बार राउंड ट्रिप बुक करने से ज्यादा फायदा One Way दो बार बुक करने में होता है। दोनों ऑप्शन को कंपेयर जरूर करें। इससे काफी फायदा मिल सकता है।

45
4. Local Airport या Nearby City से फ्लाइट देखें

मेट्रो सिटी (Metro City) की बजाय अगर आप 100-200 किलोमीटर दूर के किसी छोटे एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ते हैं, तो आपको आधे रेट में टिकट मिल सकती है। खासकर इंटरनेशनल ट्रिप्स के लिए ये ट्रिक काम की है।

55
5. स्किपलैगिंग (Skiplagging)

कई बार अगर आप किसी दूसरी जगह के लिए बुकिंग करते हैं लेकिन बीच का Airport आपका Destination होता है, तो वो टिकट सस्ती होती है। इसे स्किपलैगिंग (Skiplagging) कहते हैं। हालांकि, सभी एयरलाइंस इसे पसंद नहीं करती हैं। मान लीजिए आपको दिल्ली से मुंबई जाना चाहते हैं। अगर डायरेक्ट फ्लाइट का किराया 7,000 रुपए है, तो आप दिल्ली से बेंगलुरु जाने वाली एक ऐसी फ्लाइट पकड़ सकते हैं, जिसके बीच में मुंबई पड़ता है। आप मुंबई में उतर सकते हैं और बेंगलुरु की फ्लाइट छोड़ सकते हैं। इस तरह आप 2,000 रुपए तक बचा सकते हैं।

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Photos on

Recommended Stories