एटीएम कार्ड सिर्फ़ कैश निकालने के लिए ही नहीं कई काम में आता है। इस पर बैंक कई सुविधाएं देते हैं। ₹20 लाख तक का मुफ़्त दुर्घटना बीमा भी मिलता है। SBI समेत कई बैंक ये सुविधा देते हैं।
बिजनेस डेस्क : जिंदगी हर किसी के लिए बेहद अनमोल होती है। यही कारण है कि किसी भी तरह की इमरजेंसी से बचने के लिए लोग इंश्योरेंस कराते हैं, जो मुसीबत में काम आती है। आज भले ही इंश्योरेंस काफी महंगे हैं, लेकिन बहुत कम लोग ही जानते हैं कि ATM कार्ड पर उन्हें बिल्कुल मुफ्त बीमा मिलता है। कैश निकालने के अलावा एटीएम कार्ड पर कई सुविधाएं दी जाती हैं। जिनकी जानकारी खुद बैंक भी आपको नहीं देते हैं। यही कारण है कि ज्यादातर लोग इससे अनजान होते हैं। इन्हीं सुविधाओं में से एक एक्सीडेंटल बीमा (Accidental Insurance) भी है, जिसकी लिमिट 25,000 रुपए से लेकर 20 लाख तक हो सकती है।
चाहे प्राइवेट बैंक हो या सरकारी...एटीएम कार्ड के साथ कॉम्प्लीमेंट्री इंश्योरेंस कवर देते हैं। SBI भी अपने कस्टमर्स को दो तरह का बीमा कवर देती है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, पर्सनल एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (डेथ) नॉन एयर और पर्सनल एयर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (डेथ) दिया जाता है। एटीएम कार्ड की कैटेगरी के हिसाब से कार्ड होल्डर्स को इसकी सुविधा मिलती है। घायल या मौत होने पर नामिनी को मदद दी जाती है। हालांकि, इसकी कई शर्तें होती हैं।
एसबीआई गोल्ड मास्टर कार्ड या वीजा कार्ड पर पर्सनल एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (डेथ) नॉन एयर वाले कार्ड में 2 लाख तक का इंश्योरेंस दिया जाता है। पर्सनल एयर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (डेथ) में 4 लाख तक का इंश्योरेंस दिया जाता है।
अगर आपके पास SBI प्लेटिनम मास्टर कार्ड या वीजा कार्ड है तो पर्सनल एयर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (डेथ) के केस में 5 लाख तक का बीमा कवरेज मिलता है। वहीं, पर्सनल एयर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (डेथ) में 10 लाख तक का बीमा कवर दिया जाता है।
एसबीआई प्राइड के बिजनेस डेबिट मास्टरकार्ड या वीजा कार्ड पर पर्सनल एयर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (डेथ) वाले कार्ड पर 2 लाख तक का बीमा मिलता है। पर्सनल एयर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (डेथ) 4 लाख तक का बीमा कवर दिया जाता है।
एसबीआई प्रीमियम बिजनेस डेबिट मास्टर कार्ड या वीजा कार्ड पर पर्सनल एयर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (डेथ) 5 लाख तक का बीमा और पर्सनल एयर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (डेथ) के कार्ड पर 10 लाख तक बीमा मिलता है।
एसबीआई वीजा सिग्नेचर मास्टर कार्ड डेबिट कार्ड होल्डर्स, जिनके पास पर्सनल एयर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (डेथ) का कार्ड है, उन्हें 10 लाख तक का इंश्योरेंस कवरेज दिया जाता है। वहीं, जिनके पास पर्सनल एयर एक्सीडेंटल इंश्योरेंस (डेथ) का कार्ड है, उन्हें 20 लाख तक का बीमा दिया जाता है.
इसे भी पढ़ें
अपना घर, आसान सफर: होम लोन ऐप से पाएं सपनों का आशियाना
बढ़ गई Mudra Loan की लिमिट, जानें किसे मिलेगा और क्या है आवेदन का नियम