SBI ने घटाई लोन ब्याज दरें–जानिए कितना सस्ता होगा लोन
देश का सबसे बड़ा बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), अब आपके लोन को पहले से सस्ता बना रहा है। होम लोन से लेकर पर्सनल लोन तक पर 0.25% की कटौती की गई है, जिससे EMI पर सीधा असर पड़ेगा।
26
अब RLLR सिर्फ 8.25%–कम EMI, ज़्यादा बचत
SBI की रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) अब सिर्फ 8.25% रह गई है। यानी जो पहले भारी ब्याज से परेशान थे, उन्हें अब राहत मिलेगी।
36
FD पर घटा ब्याज–निवेशकों को झटका
1-2 साल की एफडी पर अब केवल 6.70% ब्याज मिलेगा। वहीं, 2-3 साल की एफडी पर ब्याज अब घटकर 6.90% रह गया है। निवेश करने से पहले दोबारा सोच लें।