जनवरी-मार्च तिमाही नजीजे में बैंक का प्रॉफिट घटा है और उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन है। SBI का नेट प्रॉफिट 9.9% गिरकर ₹18,643 करोड़ रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹20,698 करोड़ था। NII बढ़कर ₹42,774 करोड़ रही, ग्रॉस NPA गिरकर 1.82% पर आया, जो 14 साल का लो है, नेट NPA घटकर 0.47% पर आ गया है। बैंक की बैड लोन सफाई में सुधार जारी है लेकिन प्रोविजन ₹6,442 करोड़ तक पहुंच गया है।