जनता को सतर्क रहने और इस तरह के घोटालों में न फंसने की सलाह दी गई है।
डीपफेक वीडियो से सावधान रहने की चेतावनी देश के सबसे बड़े बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को दी है। बैंक ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को गलत तरीके से दिखाने वाले नकली वीडियो के बारे में ग्राहकों और जनता को आगाह किया है। सोशल मीडिया पर SBI के वरिष्ठ अधिकारियों के नाम पर फैल रहे वीडियो में बड़े रिटर्न देने वाली निवेश योजनाओं का प्रचार किया जा रहा है।
हालांकि, SBI ने स्पष्ट किया है कि बैंक या उसके अधिकारियों का इन योजनाओं से कोई लेना-देना नहीं है। बैंक ने जनता से सतर्क रहने और इस तरह के घोटालों में न फंसने की अपील की है। SBI ने इस वीडियो के बारे में यूजर्स को चेतावनी देने के लिए एक्स पर एक नोट भी शेयर किया है।
डीपफेक वीडियो क्या होते हैं?
ये आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और उन्नत तकनीक का उपयोग करके बनाए गए नकली वीडियो होते हैं। ये वीडियो इतने असली लगते हैं कि आम लोगों के लिए इन्हें पहचानना मुश्किल होता है। इन वीडियो में किसी भी व्यक्ति का चेहरा या आवाज इस्तेमाल की जा सकती है। ऐसे वीडियो बनाए जा सकते हैं जिनमें लोग वो कहते या करते दिखाई देते हैं जो उन्होंने असल में कभी किया ही नहीं।
SBI ने स्पष्ट किया है कि उसने या उसके किसी भी वरिष्ठ अधिकारी ने ऐसी कोई निवेश योजना शुरू नहीं की है जो असामान्य या उच्च रिटर्न का वादा करती हो।