सबसे ज्यादा Tax भरने वालों में शाहरुख खान अव्वल, जानें टॉप-10 के नाम

Published : Sep 04, 2024, 09:04 PM IST
Shah Rukh Khan about award function nervous

सार

फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले सेलिब्रिटीज की लिस्ट जारी हुई है, जिसमें शाहरुख खान 92 करोड़ रुपये के साथ पहले पायदान पर हैं। विराट कोहली ने 66 करोड़ रुपए इनकम टैक्स जमा किया है और वो स्पोर्ट्स सेलेब्रिटी में टॉप पर हैं। 

Celebrity Taxpayers in 2023-2024: फॉर्च्युन इंडिया ने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में सबसे ज्यादा Tax देने वाले सेलिब्रिटीज की लिस्ट जारी की है। इसके मुताबिक, 92 करोड़ रुपये टैक्स भरने के साथ किंग खान शाहरुख लिस्ट में नंबर वन पोजिशन पर हैं। वहीं, स्पोर्ट्स सेलेब्रिटी की बात करें तो इस मामले में विराट कोहली सबसे आगे हैं। उन्होंने वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान कुल 66 करोड़ रुपए इनकम टैक्स जमा किया है।

साउथ सुपरस्टार विजय दूसरे तो अमिताभ बच्चन चौथे नंबर पर

Fortune India द्वारा जारी टैक्सपेयर्स की सूची में दूसरे नंबर पर साउथ के सुपरस्टार विजय जोसफ का नाम है। उन्होंने वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान 80 करोड़ रुपए टैक्स भरा है। उनके बाद तीसरा नंबर सलमान खान का है, जिन्होंने 75 करोड़ रुपए टैक्स का भुगतान किया। वहीं, चौथा नंबर बिग बी अमिताभ बच्चन का है और उन्होंने इस दौरान 71 करोड़ रुपए बतौर टैक्स जमा किए हैं।

बॉलीवुड से टॉप-10 में अजय देवगन और कपिल शर्मा भी

टैक्स भरने के मामले में बॉलीवुड से अजय देवगन पांचवे नंबर पर हैं। उन्होंने कुल 42 करोड़ रुपये टैक्स भरा है। वहीं उनके बाद रणबीर कपूर 36 करोड़ रुपये टैक्स भरके छठे नंबर पर, ऋतिक रोशन 28 करोड़ के साथ सातवें, कपिल शर्मा 26 करोड़ के साथ आठवें, करीना कपूर 20 करोड़ के साथ नौवें और शाहिद कपूर 14 करोड़, अल्लू अर्जुन 14 करोड़ के साथ लिस्ट में दसवें नंबर पर काबिज हैं। इनके बाद कियारा आडवाणी ने 12 करोड़, कैटरीना कैफ ने 11 करोड़ और आमिर खान ने भी 11 करोड़ रुपए टैक्स जमा किया है।

स्पोर्ट्स सेलिब्रिटी में MS धोनी दूसरे नंबर पर काबिज

बता दें कि सबसे ज्यादा टैक्स जमा करने वाले स्पोर्ट्स सेलेब्रिटी में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी दूसरे नंबर पर काबिज हैं। उन्होंने वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान कुल 38 करोड़ रुपए का टैक्स भरा। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर 28 करोड़ रुपए टैक्स जमा करने के साथ ही तीसरे नंबर पर हैं। वहीं, हार्दिक पांड्या 13 करोड़ के साथ चौथे और ऋषभ पंत 10 करोड़ के साथ लिस्ट में पांचवे नंबर पर हैं।

ये भी देखें : 

IC 814: कौन हैं रचना कात्याल, जानें अनुभव सिन्हा की वेब सीरिज से क्या है कनेक्शन

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग