Shanti Gold Share: पहले दिन मुनाफा बुक करें या रखें होल्ड? जानें एक्सपर्ट्स की सलाह

Published : Aug 01, 2025, 11:44 AM IST
Anthem bioscinences ipo

सार

Shanti Gold IPO : शांति गोल्ड इंटरनेशनल के शेयरों की आज BSE और NSE पर मजबूत शुरुआत हुई। कंपनी के शेयर करीब 14-15% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए। हालांकि यह ग्रे मार्केट की उम्मीद से थोड़ा नीचे रहा। जानिए शेयर को लेकर एक्सपर्ट्स क्या कहते हैं... 

Shanti Gold IPO Listing : शांति गोल्ड इंटरनेशनल (Shanti Gold International Ltd) के शेयरों की शुक्रवार, 1 अगस्त 2025 को शेयर बाजार में लिस्टिंग हो गई। गोल्ड ज्वेलरी बनाने वाली इस कंपनी ने निवेशकों को शानदार लेकिन उम्मीद से थोड़ी कम लिस्टिंग गेन दी। अगर आपने भी इस आईपीओ में दांव लगाया था, तो आइए जानते हैं कितनी कमाई हुई, GMP से कितना फर्क आया और आगे क्या करना चाहिए?

Shanti Gold के शेयर कहां और कितने पर लिस्ट हुए?

शांति गोल्ड इंटरनेशनल के शेयर BSE पर 229.10 रुपए पर लिस्ट हुआ। निवेशकों को 30.10 रुपए यानी 15.13% का प्रॉफिट मिला। वहीं, NSE पर शेयर 227.55 रुपए पर लिस्ट हुए, जो इश्यू प्राइस 199 रुपए से करीब 28.55 (14.35%) ज्यादा हैं। यानी कंपनी ने दोनों एक्सचेंजों पर 14–15% का प्रीमियम दिया, जो अच्छा है, लेकिन GMP उम्मीद 233 रुपए से थोड़ा कम रहा।

इसे भी पढ़ें- Sri Lotus Developers IPO: हाई GMP-स्ट्रॉन्ग रिस्पॉन्स, सब्सक्राइब करें या छोड़ें?

Shanti Gold IPO GMP क्या बता रहा था?

लिस्टिंग से पहले शांति गोल्ड के शेयर ग्रे मार्केट में 233 रुपए पर ट्रेड कर रहे थे। इसका मतलब 34 रुपए या लगभग 17.09% का प्रीमियम था। लेकिन लिस्टिंग 229.10 रुपए पर होने की वजह से ग्रे मार्केट प्राइस से करीब 4 रुपए नीचे रही। हालांकि, यह अब भी एक मजबूत लिस्टिंग मानी जा रही है। मार्केट एक्सपर्ट्स इसे लॉन्ग टर्म होल्ड की सलाह दे रहे हैं।

Shanti Gold IPO की डिटेल्स

IPO ओपनिंग तारीख- 25 जुलाई 2025

क्लोजिंग तारीख- 29 जुलाई 2025

इश्यू प्राइस बैंड- 189-199 रुपए प्रति शेयर

इश्यू साइज- 360.11 करोड़ रुपए (फ्रेश इश्यू)

लॉट साइज- 75 शेयर

Shanti Gold IPO का सब्सक्रिप्शन कितना हुआ?

NII (हाई नेटवर्थ निवेशक)- 151.48 गुना

QIB (संस्थागत निवेशक)- 117.33 गुना

रिटेल इन्वेस्टर्स- 30.37 गुना

कुल सब्सक्रिप्शन- 81.17 गुना

इसे भी पढ़ें- Swiggy से Sun Pharma तक: कौन सा शेयर खरीदें, कहां रहें अलर्ट? जानिए ब्रोकरेज की सलाह

Shanti Gold IPO से जुटाए गए फंड का इस्तेमाल कहां होगा?

शांति गोल्ड इंटरनेशनल लिमिटेड अपने आईपीओ से मिले फंड का इस्तेमाल जयपुर में नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट बनाने में, वर्किंग कैपिटल की जरूरतें पूरी करने, कुछ मौजूदा कर्ज को चुकाने या समय से पहले भुगतान करने और सामान्य कॉरपोरेट कामों के लिए करेगी।

Shanti Gold International Ltd: कंपनी क्या करती है?

शांति गोल्ड इंटरनेशनल कंपनी 22 कैरेट CZ कास्टिंग गोल्ड ज्वेलरी की मैन्युफैक्चरिंग करती है। इसके अलावा शादी, त्योहार और डेली-वियर के लिए डिजाइनर ज्वेलरी, ब्रेसलेट्स, नेकलेस, रिंग्स, सेट्स बनाती है। यह भारत की एक प्रमुख मल्टी-प्राइस रेंज ज्वेलरी निर्माता कंपनी है, जिसकी पहचान डिजाइन इनोवेशन और हाई-क्वालिटी मैन्युफैक्चरिंग में है।

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी देने के लिए है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। किसी भी निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर या मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

RBI Repo Rate Cut: आपकी EMI कितनी घटेगी, कौन-कौन से लोन सस्ते होंगे?
RBI का बड़ा सरप्राइज: रेपो रेट घटाया, EMI से राहत-लोन और सस्ते होंगे