
Sri Lotus Developers IPO GMP : श्री लोटस डेवलपर्स आईपीओ में निवेश का आज आखिरी मौका है। यह आईपीओ आज, 1 अगस्त 2025 को शाम 5 बजे बंद हो रहा है। इस पब्लिक इश्यू को शुरू हुए तीन दिन हो चुके हैं और निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है, खासकर हाई नेटवर्थ और रिटेल निवेशकों ने खूब दिलचस्पी दिखाई है। ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) भी शानदार दिख रहा है, जिससे करीब 30% लिस्टिंग गेन की उम्मीद जताई जा रही है। तो सवाल है कि क्या आपको इस IPO में अप्लाई करना चाहिए या नहीं? आइ जानते हैं डिटेल्स...
ओपनिंग डेट- 30 जुलाई 2025
क्लोजिंग डेट- 1 अगस्त 2025
प्राइस बैंड- 150 रुपए प्रति शेयर
लॉट साइज- 100 शेयर
इश्यू साइज- करीब 450 करोड़ रुपए
GMP 1 अगस्त- 45 रुपए
अनुमानित लिस्टिंग गेन- 30%
संभावित लिस्टिंग डेट- 5 अगस्त 2025
इसे भी पढ़ें- Swiggy से Sun Pharma तक: कौन सा शेयर खरीदें, कहां रहें अलर्ट? जानिए ब्रोकरेज की सलाह
तीसरे दिन सुबह 10 बजे तक- कुल सब्सक्रिप्शन 11.22 गुना
रिटेल निवेशक- 9.59 गुना
NII (हाई नेटवर्थ)-18.42 गुना
QIB (संस्थागत निवेशक)- 8.70 गुना
एक्सपर्ट्स के अनुसार, आज 1 अगस्त का GMP 45 रुपए है, जो 150 के इश्यू प्राइस पर करीब 30% प्रीमियम दिखा रहा है। कंपनी के शेयर 25 जुलाई को ग्रे मार्केट में 34 रुपए प्रीमियम पर लिस्ट हुए थे और तब से लगातार मजबूत बने हुए हैं। अगर बाजार की मजबूती बनी रही, तो लिस्टिंग गेन और बढ़ सकते हैं।
श्री लोटस डेवलपर्स एक मुंबई बेस्ड लक्ज़री रियल एस्टेट कंपनी है। अभी कंपनी में 5 प्रोजेक्ट्स चल रहें और 11 प्रोजेक्ट्स आने वाले हैं। कंपनी मुंबई के प्राइम लोकेशंस प्रभादेवी, नेपियन सी रोड और बांद्रा में है। कंपनी की 56% EBITDA और 41% नेट मार्जिन है। डेट लाइट मॉडल और हाई प्रॉफिटेबिलिटी है।
इसे भी पढ़ें- शेयर बाजार अलर्ट: 1 अगस्त को एक्शन में दिख सकते हैं ये 8 शेयर, रखें नजर
रेवेन्यू – 549.68 करोड़ रुपए, जो FY24 में 461.58 करोड़ रुपए था।
PAT- 227.89 करोड़ रुपए, जो FY24 में 119.81 करोड़ रुपए था।
PE रेशियो- 32.17
कंपनी ने दिसंबर 2024 में 150 रुपए प्रति शेयर पर 400 करोड़ रुपए का प्राइवेट प्लेसमेंट किया। इसके निवेशकों की लिस्ट में शाहरुख खान फैमिली ट्रस्ट, अमिताभ बच्चन, ऋतिक रोशन जैसे सेलिब्रिटीज हैं। दिग्गज इन्वेस्टर आशीष कचोलिया के पास ही करीब 50 करोड़ रुपए की वैल्यू के कंपनी के 3.33 मिलियन शेयर हैं।
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी देने के लिए है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। किसी भी निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर या मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।