IPL से पहले इन 4 शेयर पर लगाएं दांव, चौके-छक्कों की तरह होगी पैसों की बारिश!

सार

High return Stocks for IPL 2025 : इंडियन प्रीमियम लीग में इस बार कई कंपनियों का बिजनेस ग्रोथ हो सकता है। इनके रेवेन्यू में जबरदस्त उछाल आ सकता है। जिसका असर इनके स्टॉक्स पर भी देखने को मिल सकता है। 

IPL 2025 Stocks : इंडियन प्रीमियम लीग (IPL 2025) का काउंटडाउन शुरू हो गया है। 22 मार्च से क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है। ओपनिंग सेरेमनी शनिवार 6 बजे से कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स में होगा। क्रिकेट फैंस को इस दिन का बेसब्री से इंतजार है। 25 मई तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में चौकों-छक्कों की बारिश देखने को मिलेगी। क्रिकेट लवर्स के साथ ही शेयर मार्केट (Share Market) इन्वेस्टर्स के लिए भी यह काफी खास होने वाला है। कुछ स्टॉक्स जोरदार रिटर्न दे सकते हैं। आइए जानते हैं उन शेयरों के बारें में जो इस आईपीएल धांसू मुनाफा करवा सकते हैं।

जोमैटो और स्विगी शेयर 

देश की सबसे बड़ी फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) और स्विगी (Swiggy) आईपीएल 2025 में अच्छा मुनाफा कमा सकती हैं। IPL के दौरान क्रिकेट फैंस फैमिली या फ्रेंड्स के साथ मैच एंजॉय करते हैं। पिज्जा, बर्गर, स्नैक्स और फास्ट फूड्स ऑर्डर किए जाते हैं। बड़े मुकाबले के दौरान इनकी डिमांड बढ़ जाती है। ऐसे में इन दोनों ही कंपनियों के रेवेन्यू में उछाल आ सकता है, जिसका असर इनके स्टॉक्स पर भी देखने को मिल सकता है। गुरुवार 20 मार्च की दोपहर 2 बजे तक जोमैटो का शेयर (Zomato Share Price) 224.75 रुपए पर है, वहीं, स्विगी का शेयर (Swiggy Share Price) 349.35 रुपए पर कारोबारकर रहा है।

Latest Videos

IndiGo शेयर 

देश की सबसे बड़ी डोमेस्टिक एयरलाइन कंपनी इंडिगो के शेयर भी IPL 2025 के दौरान धूम मचा सकते हैं। इस बार आईपीएल के मैच 10 अलग-अलग शहरों में हो रहा है। इससे मैच देखने जाने वालों की संख्या बढ़ेगी, जिसका सीधा फायदा कंपनी को होगा। इसके अलावा स्पॉन्सरशिप, टीम मैनेजमेंट और मीडिया से जुड़े सेलिब्रिटीज भी ट्रैवल करेंगे, जिससे टिकट बुकिंग में उछाल आने की उम्मीद है। इससे बिजनेस ग्रो करेगा और शेयर में भी तेजी आ सकती है। अभी शेयर 5,080 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।

CEAT Tyres Share 

देश की जानी-मानी टायर कंपनियों में से एक सिएट टायर्स, RPG ग्रुप का ही हिस्सा है। कंपनी हाई-क्वालिटी टायर्स बनाती है। 110 से ज्यादा देशों में इसका कारोबार है। IPL 2025 में सिएट ऑफिशियल तौर से अंपायर पार्टनर है। मतलब अंपायर्स की यूनिफॉर्म और उनके यूज किए जाने वाले इक्विपमेंट पर सिएट का ही लोगो दिखेगा। इससे ब्रांड की मार्केटिंग स्ट्रेटजी साबित होने की उम्मीद है। जिससे कंपनी की सेल्स बढ़ सकती है और शेयर भी ऊपर जा सकते हैं। अभी शेयर 2,774 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'कानूनी लड़ाई जारी रहेगी' Rajya Sabha में Waqf Bill पारित होने के बाद क्या बोले विपक्षी सांसद
'खड़गे साहब बजाओ ताली...', Ramdas Athawale का मजाकिया अंदाज़ और सांसदों के चेहरे पर ला दी मुस्कान