Stock Market Crash Reason: निवेशकों की गाढ़ी कमाई लगाई ठिकाने, क्या है शेयर बाजार में गिरावट की 4 बड़ी वजहें

Published : Feb 28, 2025, 05:44 PM IST
Enviro Infra Engineers stock Crash

सार

फरवरी 28 को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई। सेंसेक्स 1414 अंक और निफ्टी 420 अंक लुढ़क गया। सितंबर 2024 से बाजार में गिरावट जारी है, जानते हैं इसके 4 सबसे बड़े कारण।

Stock Market Crash Reason: फरवरी महीने के आखिरी दिन यानी 28 तारीख को भी शेयर बाजार में हाहाकार मच गया। सेंसेक्स जहां 1414 प्वाइंट लुढ़क गया, वहीं निफ्टी में भी 420 अंकों की गिरावट दिखी। दिनभर के कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। सिर्फ HDFC Bank ही 1.86% तेजी के साथ हरे निशान पर क्लोज हुआ। बता दें कि सितंबर, 2024 के बाद से ही शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी है। बाजार में लगातार गिरावट की आखिर क्या वजह हैं।

1- डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ वॉर

20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति की शपथ लेने के बाद ही पूरी दुनिया में जियोपॉलिटिकल टेंशन बढ़ गई है। ट्रंप ने मेक्सिको, कनाडा और चीन पर नए टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। इसके साथ ही मेक्सिको और कनाडा से इम्पोर्ट होने वाले सामानों पर 25% टैक्स लगाने की भी बात कही। साथ ही यूरोपियन यूनियन पर भी 25% टैरिफ लगाने को कहा है। इसके चलते ग्लोबल ट्रेड वॉर का खतरा मंडराने लगा है, जिसका सीधा असर भारत समेत दुनियाभर के बाजारों पर पड़ रहा है।

2- विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली

भारतीय शेयर बाजारों मे जारी गिरावट के चलते विदेशी संस्थागत निवेशक जमकर बिकवाली कर रहे हैं। पिछले कुछ महीनों से FII हर महीने करीब 1 लाख करोड़ रुपए के शेयर बेच रहे हैं। फरवरी महीने में 27 तारीख तक FII ने करीब 46000 करोड़ के शेयर बेचे हैं। विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली का असर रुपए पर भी दिख रहा है, जो डॉलर के मुकाबले लगातार कमजोर होता जा रहा है।

लाख रुपए बना दिए 2.5 करोड़! 5 साल में इस शेयर ने जमकर काटा गदर

3- अमेरिका से आए GDP आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता

अमेरिका से आए GDP के कमजोर आंकड़ों ने निवेशकों की चिंता और बढ़ा दी है। अमेरिकी अर्थव्यवस्था की रफ्तार सुस्त होती दिख रही है, जिसका असर ग्लोबल लेवल पर दिखने लगा है। चौथी तिमाही में GDP सिर्फ 2.3% रही, जो उम्मीद से काफी कम है।

4- मिडकैप-स्मालकैप शेयरों की वैल्यूएशन

इसके अलावा भारत में मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों की कीमतें जरूरत से ज्यादा बढ़ गई थीं, जिनमें करेक्शन को लेकर एक्सपर्ट्स भी कई बार चेतावनी दे चुके हैं। शेयर बाजार में गिरावट का सबसे ज्यादा असर छोटे-मझौले शेयरों पर ही दिख रहा है। यही वजह है कि पिछले कुछ महीनों में स्मॉलकैप 100 इंडेक्स अपने उच्चतम स्तर से 25% जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 21% तक टूट चुका है।

ये भी देखें : 

होल्ड करें या बेचें! क्यों धुआं-धुआं हुए केबल कंपनियों के शेयर

20% उछल बाजार का सिकंदर बना ये Stock, 1 खबर ने पहुंचाया सातवें आसमान पर

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें