Share Market Crash: चंद घंटों में निवेशकों के 5 लाख Cr डूबे, कहां से आई बुरी खबर

6 सितंबर को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 1100 अंक और निफ्टी 300 अंक से ज्यादा टूटा। ग्लोबल लेवल पर कमजोर संकेतों के चलते बाजार में बिकवाली का माहौल रहा और बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 5 लाख करोड़ रुपये घट गया।

Share Market Crash Today: शुक्रवार 6 सितंबर को शेयर बाजार औंधे मुंह गिरा। सेंसेक्स में जहां 1100 अंकों की गिरावट है तो वहीं निफ्टी भी 300 प्वाइंट से ज्यादा टूट गया है। इस दौरान कुछ घंटों में ही निवेशकों की गाढ़ी कमाई स्वाहा हो गई। बता दें कि बाजार में गिरावट की वजह ग्लोबल लेवल से मिल रहे कमजोर संकेत को माना जा रहा है। इसके चलते इन्वेस्टर्स बेहद सतर्क हो चुके हैं और शेयर बाजार में बिकवाली कर अपना पैसा निकाल रहे हैं।

BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 5 लाख करोड़ घटा

Latest Videos

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाजार में बड़ी गिरावट के चलते बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 5 लाख करोड़ रुपये घट गया। इस गिरावट से पहले बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 465.65 लाख करोड़ रुपए था, जो अब घटकर 460.85 लाख करोड़ रुपये रह गया है।

जानें किन शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट

शेयर बाजार में मचे कोहराम का सबसे ज्यादा असर बैंकिंग और रियलिटी स्टॉक्स में देखने को मिला। सरकारी बैंकों का इंडेक्स 3% टूटा है। BSE पर लिस्टेड 30 कंपनियों में सबसे ज्यादा नुकसान भारतीय स्टेट बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज, NTPC, ICICI Bank और Titan के शेयरों में हुआ। वहीं, कुछ शेयर ऐसे भी हैं जो गिरावट में भी चांदी काट रहे हैं। इनमें बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स और इंडसइंड बैंक के शेयर में तेजी देखी जा रही है।

FII ने जमकर की बिकवाली

6 सितंबर को सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में गिरावट जबकि सिर्फ 4 में तेजी देखी जा रही है। वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 42 में गिरावट है, जबकि 8 में तेजी है। NSE के सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। NSE के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 5 सितंबर को 688.69 करोड़ के शेयर बेचे। वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2970 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदकर काफी हद तक भरपाई की।

चीन को छोड़ सभी एशियाई बाजारों में भी गिरावट

बता दें कि इस हफ्ते यानी सोमवार से अब तक सेंसेक्स में 1200 अंकों से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है। भारतीय शेयर बाजार के अलावा एशिया में जापान का Nikkei 0.24% और हॉन्गकॉन्ग का Hang seng 0.075% गिरा है। इसके अलावा साउथ कोरिया का Kospi 0.86% डाउन है। हालांकि, चीन का Shanghai Composite 0.11% प्लस में है।

ये भी देखें : 

Top Losers: भरभराकर ढहे ये 10 शेयर, कहीं आपने तो नहीं खरीद रखे

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक