Share Market Crash: चंद घंटों में निवेशकों के 5 लाख Cr डूबे, कहां से आई बुरी खबर

Published : Sep 06, 2024, 03:04 PM IST
Share market crash today

सार

6 सितंबर को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 1100 अंक और निफ्टी 300 अंक से ज्यादा टूटा। ग्लोबल लेवल पर कमजोर संकेतों के चलते बाजार में बिकवाली का माहौल रहा और बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 5 लाख करोड़ रुपये घट गया।

Share Market Crash Today: शुक्रवार 6 सितंबर को शेयर बाजार औंधे मुंह गिरा। सेंसेक्स में जहां 1100 अंकों की गिरावट है तो वहीं निफ्टी भी 300 प्वाइंट से ज्यादा टूट गया है। इस दौरान कुछ घंटों में ही निवेशकों की गाढ़ी कमाई स्वाहा हो गई। बता दें कि बाजार में गिरावट की वजह ग्लोबल लेवल से मिल रहे कमजोर संकेत को माना जा रहा है। इसके चलते इन्वेस्टर्स बेहद सतर्क हो चुके हैं और शेयर बाजार में बिकवाली कर अपना पैसा निकाल रहे हैं।

BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 5 लाख करोड़ घटा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाजार में बड़ी गिरावट के चलते बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप करीब 5 लाख करोड़ रुपये घट गया। इस गिरावट से पहले बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 465.65 लाख करोड़ रुपए था, जो अब घटकर 460.85 लाख करोड़ रुपये रह गया है।

जानें किन शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट

शेयर बाजार में मचे कोहराम का सबसे ज्यादा असर बैंकिंग और रियलिटी स्टॉक्स में देखने को मिला। सरकारी बैंकों का इंडेक्स 3% टूटा है। BSE पर लिस्टेड 30 कंपनियों में सबसे ज्यादा नुकसान भारतीय स्टेट बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज, NTPC, ICICI Bank और Titan के शेयरों में हुआ। वहीं, कुछ शेयर ऐसे भी हैं जो गिरावट में भी चांदी काट रहे हैं। इनमें बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स और इंडसइंड बैंक के शेयर में तेजी देखी जा रही है।

FII ने जमकर की बिकवाली

6 सितंबर को सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में गिरावट जबकि सिर्फ 4 में तेजी देखी जा रही है। वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 42 में गिरावट है, जबकि 8 में तेजी है। NSE के सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। NSE के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 5 सितंबर को 688.69 करोड़ के शेयर बेचे। वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2970 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदकर काफी हद तक भरपाई की।

चीन को छोड़ सभी एशियाई बाजारों में भी गिरावट

बता दें कि इस हफ्ते यानी सोमवार से अब तक सेंसेक्स में 1200 अंकों से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है। भारतीय शेयर बाजार के अलावा एशिया में जापान का Nikkei 0.24% और हॉन्गकॉन्ग का Hang seng 0.075% गिरा है। इसके अलावा साउथ कोरिया का Kospi 0.86% डाउन है। हालांकि, चीन का Shanghai Composite 0.11% प्लस में है।

ये भी देखें : 

Top Losers: भरभराकर ढहे ये 10 शेयर, कहीं आपने तो नहीं खरीद रखे

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें