8 हजार बन जाएंगे 3Cr, इस जीनियस की 1 TRICK बना देगी करोड़पति!

शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करने से ही मोटा फंड नहीं बनता है, बल्कि इसके लिए सही स्ट्रैटजी, मनी मैनेजमेंट और फ्यूचर प्लान बेहद जरूरी है. अगर सही जगह पैसे को लगाकर मैनेज किया जाए तो दुनिया के सबसे बड़े निवेशक की तरह कमाई की जा सकती है।

बिजनेस डेस्क : शेयर बाजार में आकर आसानी से कमाई कर पाना बिल्कुल भी आसान नहीं है। सही स्ट्रैटजी, धैर्य और एक्सपर्ट्स की सलाह से ही मार्केट में धाक जमा सकते हैं। कई बार खुद जीनियस बनने के चक्कर में लोग अपना पैसा गंवा देते हैं। हालांकि, अगर सही तरीके से बाजार में पैसा लगाया जाए तो काफी अच्छा रिटर्न पाया जा सकता है, ठीक दुनिया के सबसे बड़े इन्वेस्टर वॉरेन बफे (Warren Buffett) की तरह। जिनके टिप्स को अगर फॉलो कर लिया जाए तो आप भी स्टॉक मार्केट (Stock Market) से आसानी से पैसा छाप सकते हैं। जानिए कैसे...

8 हजार बन गए होते 3 करोड़

Latest Videos

वारेन बफे ने अपना पहला शेयर सिर्फ 11 साल की उम्र में ही खरीद लिया था। वह साल था 1942 का। बफे ने जैसे ही शेयर खरीदा पर्ल हार्बर की घटना हो गई। उन्होंने बताया कि तब एक शेयर में 114.75 डॉलर यानी आज के हिसाब से 8,000 रुपए लगाए थे। अगर उसी रकम को S&P 500 यानी Standard and Poor's 500, में लगा दिए होते और उससे जो डिविडेंड मिलता, उसी शेयर से निवेश करते रहते तो आज वो रकम 4 लाख डॉलर यानी 2.80 करोड़ (करीब 3 करोड़ रुपए) होते। इसका मतलब अगर इन्होंने इंडेक्स में पैसे लगाए होते और सही तरह उसका इस्तेमाल करते तो आज उन्हें सिर्फ 8 हजार रुपए से करीब 3 करोड़ का मुनाफा हुआ होता।

शेयर बाजार से कमाई का बफे फॉर्मूला

1. लॉन्ग टर्म के लिए इन्वेस्ट करें

वॉरेन बफे कहते हैं कि शेयर बाजार में हमेशा लंबे समय के लिए निवेश करना चाहिए, क्योंकि पेड़ की छाया चाहने वालों को भी पेड़ लगाने के बाद लंबा इंतजार करना पड़ता है। मौके बार-बार नहीं आते, इसलिए फायदा उठाने से पीछे भी नहीं हटना चाहिए। जब भी अवसर मिलेग, उस पर नजर रखें।

2. दूसरों को देखकर बाजार में पैसा न लगाएं

एक बार पैसा लगाने के बाद बार-बार उस शेयर की कीमत देखना सही नहीं है। शेयर में तुरंत गिरावट या उछाल में उसे बेचने-खरीदने से नुकसान उठाना पड़ सकता है। अगर किसी शेयर को 10 साल होल्ड नहीं कर सकते हैं तो उसके बारें में 10 मिनट के लिए भी मत सोतें। दूसरों को देखकर-सुनकर शेयर बाजार में पैसा लगाने से बचें।

3. पैसा वहीं लगाएं, जहां मुनाफा मिलता रहे

वॉरेन बफे कहते हैं कि जब दूसरे लोग बाजार में लालची बन रहे हैं तो आप डरपोक बनकर रहें, बाकी लोग जब डरने लग जाए तो आप लालची बन जाएंय़। हमेशा उन लोगों के साथ रहें जो आपका हित चाहते हैं, ऐसा निवेश ही करें, जो जिंदगीभर मुनाफा दे।

4. पोर्टफोलियो को डाइवर्सिफाई बनाएं

शेयर बाजार में सफल होने के लिए खुद पर यकीन रखना बेहद जरूरी है। पोर्टफोलियो को हमेशा डाइवर्सिफाई ही रखना चाहिए। अलग-अलग कंपनियों और सेक्टर में पैसा लगाने से रिस्क कम होता है।

5. संयम रखें

कभी भी रातों-रात अमीर बनने की न सोचें। शॉर्टकट की बजाय लॉन्ग टर्म का गोल बनाकर चलें। इसे पूरा होने तक इंतजार करें, क्योंकि पैसा संयम रखने से ही बनता है। ज्यादा रिटर्न के चक्कर में न पड़ें। 15-20 परसेंट का रिटर्न भी दिख रहा है तो निवेश करें।

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें

पॉकेटमनी के 2000 से कैसे बनाए 100 करोड़, मौज-मस्ती की उम्र में अरबपति बना लड़का

 

हसबैंड-वाइफ ने एक ही शेयर पर लगाया दांव, 10 मिनट में कमाई 230 करोड़ पार

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस