10 रु के शेयर ने पलटी किस्मत, कॉलेज स्टूडेंट बन गया करोड़पति!

Published : Sep 21, 2024, 02:10 PM IST
Invester

सार

कॉलेज के दिनों में मां से उधार लिए 2,500 रुपए से शेयर बाजार में कदम रखने वाले शंकर शर्मा आज करोड़ों के मालिक हैं। उन्होंने अपनी मेहनत और सूझबूझ से बाजार में अपनी एक अलग पहचान बनाई।

बिजनेस डेस्क : शेयर मार्केट (Share Market) में छोटी सी शुरुआत भी बड़ा फंड बना सकती है। बस इसके लिए धैर्य रखने और समय देने की जरूरत होती है। एक सही दांव, खूब सारा पैसा कमाने का मौका दे सकता है। एक दिग्गज निवेशक के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ, जिन्होंने मां से 2,500 रुपए लेकर मार्केट में एंट्री ली और करोड़ों रुपए बना लिए। आज हर कोई उनसे शेयर खरीदने और इन्वेस्टमेंट के टिप्स मांगता है। हम बात कर रहे हैं दिग्गज इन्वेस्टर शंकर शर्मा (Shankar Sharma) की है, जिनकी नेटवर्थ एक समय 250 करोड़ रुपए तक पहुंच गई थी। पढ़िए कॉलेज स्टूडेंट से फुल टाइम ट्रेडर बनने की कहानी...

किराएदार को देख खरीदे शेयर

शंकर शर्मा का जन्म धनबाद में हुआ था। 1982 में उन्होंने शेयर बाजार में कदम रखा था। तब कॉलेज सेकंड ईयर के स्टूडेंट थे। एक साल पहले ही पिता को खोने के बाद घर के हालात खराब हो गए थे। उन्होंने घर पर एक किराएदार को रखा था। एक दिन किरायेदार ने एक IPO में पैसा लगाया। उन शेयरों की कीमत 10 रुपए थी, जो कम समय में ही 50 रुपए तक पहुंच गई। तब यह बड़ी रकम हुआ करती थी। बस यहीं से शंकर शर्मा की दिलचस्पी शेयर मार्केट में जगी।

2500 रुपए में खरीदे 250 शेयर

शंकर शर्मा ने अपनी मां से 2500 रुपए लेकर पहला निवेश किया। उन्होंने इन पैसों में 250 शेयर खरीदे। मतलब एक शेयर की कीमत 10 रुपए। इस निवेश पर उन्हें 10 गुना रिटर्न मिला। इससे उनका हौसला बढ़ गया। उन्होंने इसी में आगे बढ़ने का फैसला किया। तब धनबाद में कोई मर्चेंट बैंकर नहीं था, जिससे कोई शेयर बाजार में शेयर खरीदा जा सके। ऑनलाइन ट्रेडिंग जैसी सुविधाएं तो थी नहीं। शेयर मार्केट का चस्का शंकर शर्मा के दिमाग पर ऐचा चढ़ा कि वह अक्सर 10 घंटे का सफर कर कोलकाता जाते, क्योंकि वहां स्टॉक एक्सचेंज और कई स्टॉकब्रोकर ग्रोथ कर रहे थे।

फुल टाइम ट्रेडर बने

इस दौरान उनका एमबीए भी पूरा हो चुका था और नौकरी भी मिल गई थी। लेकिन 15 महीने में ही उनका मन जॉब में नहीं लगा। कैपिटल मार्केट को समझने के बाद शेयर मार्केट की ओर चल पड़े। 1989 में 5,000 रुपए की सीड कैपिटल से स्टॉक ब्रोकिंग फर्म फर्स्ट ग्लोबल की शुरुआत की। पहले 2-3 साल उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जरूरतें पूरी करने के लिए भी पैसे नहीं निकल पाते थे लेकिन 1991-92 में शेयर बाजार की तेजी में वर्थलेस शेयरों के एक ग्रुप (कर्नाटक बॉल बेयरिंग और सिंधिया स्टीमशिप) उनके पोर्टफोलियो का हिस्सा बने और उनकी किस्मत बदल गई। फोर्ब्स इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें टाटा मोटर्स के शेयर पर सबसे ज्यादा भरोसा है।

शंकर शर्मा के पास कितना पैसा

रिपोर्ट्स के अनुसार, दिसंबर 2022 में उनके पास 164.8 करोड़ की संपत्ति थी, जो जून 2023 में घटकर 88.4 करोड़ रह गई थी। एक समय दिसंबर 2017 में तो उनकी नेटवर्थ 250 करोड़ रुपए तक पहुंच गई थी। नए निवेशकों को शंकर शर्मा सलाह देते हैं कि मार्केट या निवेश को लेकर ज्यादा इमोशनल न हो। सब समय का खेल है। सही समय पर पैसा लगाएं और बाहर निकलें। यही पैसा कमाने का मंत्र है।

इसे भी पढ़ें

किस्मत हो तो ऐसी! इन 5 शेयर में पैसा लगा कमाए 234 करोड़, जानें कौन?

 

किस्मत हो तो इस महिला जैसी! 90 दिन में ही शेयर बाजार से छापे 200 करोड़

 

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें