1000 रुपए का शेयर, 38 साल का धैर्य...जानें किस Stock ने बंदे को बनाया करोड़पति

एक रिटायर्ड इंजीनियर ने 38 साल पहले एक कंपनी में ₹1,000 का निवेश किया था। आज, उस निवेश की कीमत ₹1.40 करोड़ हो गई है, जिससे वह करोड़पति बन चुके हैं। जानिए कैसे एक शेयर में सही निवेश ने उन्हें ये कामयाबी दिलाई। 

Ganesh Mishra | Published : Sep 29, 2024 3:06 PM IST

बिजनेस डेस्क। शेयर मार्केट से पैसा कमाना भले ही आसान न हो, लेकिन कोई शख्स अगर इसमें सही चुनाव के साथ धैर्य रखे तो उसे करोड़पति बनने से कोई नहीं रोक सकता। कुछ ऐसा ही हुआ एक रिटायर्ड इंजीनियर के साथ, जिसने महज 1000 रुपए के शेयर खरीदे। देखते ही देखते एक हजार रुपए के उन शेयरों ने शख्स को करोड़पति बना दिया। जानते हैं क्या है पूरा किस्सा।

38 साल पहले खरीदे थे 1000 रुपए के शेयर

Latest Videos

पंजाब की उद्योग नगरी लुधियाना के रहने वाले रिटायर्ड इंजीनियर कुलदीप सिंह ने 38 साल पहले यानी 1986 में आए एक IPO में 1000 रुपए का इन्वेस्टमेंट किया था। उन्हें इस कंपनी के शेयर भी अलॉट हो गए। लेकिन उन्होंने लिस्टिंग पर मुनाफा कमाने के बजाय शेयर को संभाल कर रखा और लंबे समय तक नहीं बेचा।

1.40 करोड़ के हुए 100 रुपए के शेयर

कुलदीप सिंह ने 1986 में जेबी केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स (JB Chemicals And Pharmaceuticals) के IPO में पैसा लगाया था। इसके बाद उन्होंने इस शेयर को बेचा ही नहीं। फिलहाल उनके द्वारा किए गए 1000 रुपए की कीमत अब 1.40 करोड़ रुपए हो चुकी है।

10 रुपए की फेस वैल्यू पर मिले थे 100 शेयर

कुलदीप के मुताबिक, 1986 में उन्होंने जेबी केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स के आईपीओ में निवेश किया था। तब उन्हें 1000 रुपए के इन्वेस्टमेंट पर 10 रुपए की फेस वैल्यू वाले 100 शेयर अलॉट हुए थे। लेकिन बाद में बोनस शेयर और स्टॉक स्पिलिट के चलते उनके पास अब इसके 7580 शेयर हैं।

जानें कैसे बने करोड़पति

वर्तमान में जेबी केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड के शेयर की कीमत 1838 रुपए के आसपास चल रही है। इस हिसाब से कुलदीप सिंह के 7,580 शेयरों की वैल्यूएशन 1.39 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पोर्टफोलियो में इस शेयर के अलावा कुछ और स्टॉक्स हैं, जिनकी कुल कीमत 4 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है।

जिस कंपनी ने बनाया करोड़पति, कितनी है उसकी वैल्यूएशन

बता दें कि जिस कंपनी ने कुलदीप सिंह को करोड़पति बनाया, वर्तमान में उसका कुल मार्केट कैप 28,546 करोड़ रुपए है। इस स्टॉक का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 2030 रुपए, जबकि 52 वीक लो लेवल 1244.45 रुपए है। कंपनी फार्मा और ड्रग सेक्टर में अच्छा बिजनेस कर रही है।

25 प्रतिशत बढ़ा जेबी केमिकल्स एंड फार्मा का मुनाफा

30 जून 2024 को समाप्त पहली तिमाही में जेबी केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 25 प्रतिशत बढ़कर 177 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी ने 142 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था। जून तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 1,010 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 902 करोड़ रुपये थी।

(Disclaimer : शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर ले लें)

ये भी देखें: 

पॉकेटमनी के 2000 से कैसे बनाए 100 करोड़, मौज-मस्ती की उम्र में अरबपति बना लड़का

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जन्म-जयंती पर शत-शत नमनः भगत सिंह को लेकर PM मोदी ने क्या कुछ कहा...
Nasrallah की मौत पर राहुल गांधी से लेकर महबूबा मुफ्ती तक सब को सुना गए हिमंता बिस्वा सरमा, पूछा सवाल
Israel Hezbollah War: कौन है Nasrallah ? जिसकी Death खबर पढ़ते ही रोने लगी Lebanon एंकर । Viral
Israel Hezbollah War: Nasrallah की मौत पर सीरिया में कुछ जगह क्यों मनाया जा रहा जश्न?
Pitru Paksha 2024: सर्व पितृ अमावस्या पर सूर्य ग्रहण का साया, आखिर कब और कैसे कर पाएंगे श्राद्ध