5 साल में करोड़पति बनाने वाला 10 पैसे का शेयर क्या आपके पास है?

एक पेनी स्टॉक ने 5 साल में ही निवेशकों की किस्मत पलट दी है। 10 पैसे के इस शेयर में 1 लाख रुपए लगाने वालों के पास आज करीब 4.5 करोड़ रुपए का फंड बन गया है। इस शेयर ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

बिजनेस डेस्क : शेयर बाजार (Share Market) में कई पेनी स्टॉक्स ने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। इनकी लिस्ट काफी लंबी है। इस लिस्ट में एक शेयर महज 10 पैसे का है। जिसने 5 साल में ही किस्मत बदलकर रख दी है। बेहद सस्ते इस शेयर ने मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) दिया है। पांच साल पहले इस शेयर (Penny Stocks) में सिर्फ 1 लाश रुपए लगाने वालों के पास आज करोड़ों का फंड है। इस शेयर ने साल-दर-साल जबरदस्त रिटर्न दिया है। आइए जानते हैं इस शेयर के बारें में...

5 साल में ताबड़तोड़ रिटर्न

ये शेयर राज रेयॉन इंडस्ट्रीज (Raj Rayon Industries Share) का है। जिसकी कीमत 3 मई, 2019 को मजह 10 पैसे थी, जो 23 अगस्त 2019 को बढ़कर 50 पैसे हो गया। इसके बाद शेयर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और 5 साल में 44,640 परसेंट से भी ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बुधवार, 6 अक्टूबर 2024 को ये शेयर 24.05 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप (Raj Rayon Industries Market Cap) 1,240 करोड़ रुपए है।

Latest Videos

1 लाख बन गए 4.5 करोड़

23 अगस्त 2019 के हिसाब से इस शेयर के रिटर्न को देखें तो तब इस शेयर में सिर्फ 1 लाख रुपए लगाकर किसी ने 5 साल का इंतजार किया होगा तो उसके पास आज 4.50 करोड़ रुपए से ज्यादा का फंड होगा। मतलब सिर्फ एक साल में करोड़पति बनाने वाला इस शेयर ने निवेशकों की लॉटरी लगा दी है।

Raj Rayon Industries Share का रिटर्न

मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले राज रेयॉन इंडस्ट्री के शेयर के 5 साल के सफर पर नजर डालें तो 10 पैसे के शेयर का भाव अगस्त 2019 में 50 पैसे हो गया, फिर तीन साल इसी के आसपास टिका रहा। इसके बाद मई 2022 में शेयर की कीमत 1 रुपए से ज्यादा हो गई। अगले साल 10 मार्च 2023 को ये बढ़कर 84.55 रुपए पर पहुंच गया। हालांकि, इसके बाद इसमें काफी गिरावट हुई और 5 जनवरी 2024 को ये 17 रुपए पर आ गया। इसके बाद फिर शेयर ने रफ्तार पकड़ी और अब 24 रुपए के करीब कारोबार कर रहा है।

राज रेयॉन इंडस्ट्रीज क्या काम करती है

इस मल्टीबैगर शेयर की कंपनी ने अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। राज रेयॉन इंडस्ट्रीज की शुरुआत 17 अगस्त 1993 में की गई थी। यह एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी है। राज रेयॉन लिमिटेड पॉलिएस्टर चिप्स, पॉलिएस्टर यार्न बनाने का काम करती है। कंपनी का मार्केट कैप भी तेजी से बढ़ रहा है और इसमें लगातार इजाफा हो रहा है।

नोट- शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें

4 शेयर, 1 टेक्नीक और छाप दिए करोड़ों..वो Idea जिसने बदल दी शख्स की किस्मत

 

1 शेयर जिसने एक लाख के बना दिए 1.5 करोड़, 8 रुपए से बढ़कर पहुंचा 1150

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Election 2024: रणबीर कपूर, हेमा मालिनी, सोहेल खान समेत कई सितारों ने डाला वोट- Photos
Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts