₹125 के शेयर ने कूटे 1 करोड़, 5 साल में बन बैठा मल्टीबैगर का बाप!

Published : Mar 07, 2025, 05:47 PM IST
AI Investor

सार

Crorepati Stock : 125 रुपए के शेयर ने पांच साल में निवेशकों को मालामाल बना दिया है। अभी यह शेयर 12,000 रुपए के पार चल रहा है। ब्रोकरेज फर्म इस शेयर पर बुलिश हैं और इसके 20,000 तक जाने की उम्मीद जता रहे हैं।

Multibagger Stock : शेयर बाजार (Share Market) हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 7 मार्च को मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। इस बीच कई स्टॉक्स में तेजी देखने को मिली। इनमें ही एक मल्टीबैगर स्टॉक भी शामिल रहा। एयरोस्पेस, डिफेंस, ऑयल एंड गैस, पावर और मरीन इंडस्ट्रीज के लिए हाई-टेक कास्टिंग और डिजाइन सॉल्यूशंस प्रोवाइड कराने वाली इस कंपनी का शेयर निवेशकों के लिए पारस पत्थर साबित हुआ है। 5 साल में इसने 10000% का जबरदस्त रिटर्न दिया है। आइए जानते हैं इस शेयर और इसके अब तक के रिटर्न के बारें में...

शेयर है या कुबेर का खजाना 

यह शेयर पीटीसी इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड (PTC Industries Ltd) का है। 5 साल में कंपनी के शेयर ने 1 लाख के निवेश को एक करोड़ में बदल दिया है। 7 मार्च को शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। शुक्रवार को शेयर (PTC Industries Share Price) 3.20% बढ़कर 12,290 रुपए पर बंद हुआ।

PTC Industries Share : क्यों आई तेजी 

पीटीसी इंडस्‍ट्रीज के मैनेजमेंट ने 4 मार्च,2025 को बताया था कि 8 मार्च को कंपनी के विश्लेषक बैठक और प्लांट विजिट है। जिसके बाद से शेयर में तेजी देखने को मिल रही है। गुरुवार, 6 मार्च को शेयर 11,893.60 रुपए पर बंद हुआ।

PTC Industries Share Performance 

पिछले एक साल में पीटीसी शेयर ने 51 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। हालांकि, साल 2025 में अब तक शेयर ने 8 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है। इस शेयर का 52 वीक हाई लेवल 17,978 रुपए है, जहां से अभी यह 30% तक करेक्ट हो चुका है।

शेयर ने 5 साल में करोड़पति बनाया 

पीटीसी इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड का शेयर मार्च 2020 में सिर्फ 125 रुपए का था, जो आज 12,000 के पार कारोबार कर रहा है। तब से लेकर अब तक शेयर ने 10000% का गजब का रिटर्न दिया है। मतलब निवेशकों का पैसा 100 गुना से भी ज्यादा बढ़ गया है। अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले इसमें सिर्फ 1 लाख रुपए लगा दिए होते और आज तक होल्ड करके रखा होता तो आज उसकी वैल्यू 1 करोड़ रुपए से भी ज्यादा हो चुकी होती।

PTC Industries Ltd : कितनी मजबूत कंपनी 

दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 76% बढ़कर 14.24 करोड़ रुपए हो गया है। ऑपरेशंस रेवेन्यू 20.6% बढ़कर 66.92 करोड़ रुपए रहा है, जबकि बाकी रेवेन्यू 10.19 करोड़ रुपए हो गई है। FY26 तक कंपनी के टर्नओवर में 20 गुना तक का इजाफा हो सकता है।

PTC Industries Share Price Target 

ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities पीटीसी इंडस्ट्रीज के शेयर पर बुलिश हैं। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के नए सुपरएलॉय VPIC और Titanium VAR प्रोजेक्ट्स ग्रोथ पर हैं। अभी चल रहे स्टॉक करेक्शन के बाद इसमें खरीदने का अच्छा मौका है। ब्रोकरेज ने इस शेयर का टारगेट प्राइस लॉन्ग टर्म में 20,070 रुपए बताया है।

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें