एज इज जस्ट अ नंबर! दादाजी ने इन 3 शेयर से कमा डाले 100 करोड़

Published : Jan 23, 2025, 03:11 PM ISTUpdated : Jan 23, 2025, 03:12 PM IST
Old Man

सार

गांव में रहने वाले एक साधारण दादाजी के पास 100 करोड़ से ज़्यादा के शेयर हैं। उनकी पोर्टफोलियो में सिर्फ तीन शेयर है। उन्हें डिविडेंड से ही सालाना लाखों रुपए मिलते हैं।

बिजनेस डेस्क : आपने शेयर बाजार (Share Market) के कई धुरंधरों के बारें में अब तक पढ़ा या सुना होगा। कई दिग्गज इन्वेस्टर्स की कहानियां भी जानते होंगे। लेकिन क्या आपने कभी ऐसे इंसान के बारें में सुना है, जो उम्र की दहलीज पर 100 करोड़ से ज्यादा का पोर्टफोलियो लेकर बैठा है। डिविडेंड से ही सालाना कमाई लाखों में होती है। ये दादाजी गांव में सिंपल जिंदगी जी रहे हैं और इन्हें देखकर अंदाजा लगा पाना मुमकिन नहीं कि उनके पास करोड़ों के स्टॉक्स हैं। सबसे बड़ी बात कि ये न तो दुनिया के दिग्गज निवेशक वॉरेन बफेट हैं और ना ही राधाकिशन दमानी। आइए जानते हैं इनकी कहानी...

करोड़पति बुजुर्ग इन्वेस्टर 

सोशल मीडिया पर कुछ समय पहले ही अचानक से एक दादाजी चर्चा में आ गए। वह एकदम साधारण तरीके से एक गांव में रहते हैं। उनकी कंठी-माला और पहनावा देखकर कोई भी अंदाजा नहीं लगा सकता है कि 100 करोड़ रुपए से भी ज्यादा के मालिक हैं। इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई हैरान है।

डिविडेंड से ही सालाना 6 लाख कमाई 

रिपोर्ट्स के अनुसार, इन दादाजी की पोर्टफोलियो में 100 करोड़ रुपए से ज्यादा के शेयर हैं। इससे सालाना उन्हें 6 लाख रुपए तक सिर्फ डिविडेंड ही मिलता है। मतलब घर बैठे ही डिविडेंड से करीब 50 हजार रुपए उनके पास आते हैं।

छोटा शेयर, बड़ा मैजिक! चंद घंटे में रॉकेट बना ये बैंक स्टॉक, मची लूट 

कौन हैं ये बुजुर्ग 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर राजीव मेहता नाम के यूजर ने कुछ समय पहले ही बुजुर्ग बाबा का वीडियो शेयर कर बताया कि कर्नाटक के एक छोटेसे गांव के रहने वाले बुजुर्ग का दावा है कि उन्होंने शेयर बाजार (Share Market) 100 करोड़ रुपए से ज्यादा बनाए हैं। वह गांव में ही रहते हैं और बहुत ही सिंपल लाइफ जी रहे हैं।

 

 

सिर्फ 3 शेयर से 100 करोड़ का पोर्टफोलियो 

इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि इस बुजुर्ग की पोर्टफोलियो में सिर्फ तीन शेयर हैं। उनके पास L&T के 80 करोड़ रुपए के स्टॉक्स हैं। अल्ट्राटेक सीमेंट के 21 करोड़ के शेयर (UltraTech Cement Share) है। उनका तीसरा शेयर कर्नाटक बैंक का है, जिसकी वैल्यू एक करोड़ के आसपास है।

नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

इसे भी पढ़ें 

Blockbuster Stocks: 30 दिन में धूम मचाएंगे 5 शेयर, आपकी पोर्टफोलियो में है क्या? 

साइलेंट सुपरस्टॉक! सिर्फ 65 पैसे कीमत, 5 साल में हो गई अंधाधुंध रिटर्न

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें