साइकिल पर छानी खाक, फिर बाइक के पैसे बचा खरीदा 1 शेयर..अब लगाई गाड़ियों की लाइन

बाइक के पैसे बचाकर साइकिल से कॉलेज जाने वाले शख्स ने कैसे शेयर मार्केट के जरिये बदली अपनी किस्मत? जानते हैं महाराष्ट्र के मुकुंद खानोरे की दिलचस्प कहानी, जिन्होंने शेयर मार्केट से कमाए पैसों से बनाए अपने घर का नाम ही 'शेयर मार्केट की कृपा' रख दिया।

बिजनेस डेस्क। शेयर बाजार, ये वो मार्केट है...जिसने सही रणनीति से काम करने वाले कई लोगों की किस्मत चमका दी है। ऐसा ही कुछ हुआ महाराष्ट्र के रहने वाले शेयर ट्रेडर मुकुंद खानोरे के साथ। इस युवा बिजनेसमैन ने शेयर मार्केट से इतना पैसा कमाया कि अपने घर का नाम ही 'शेयर मार्केट की कृपा' रख दिया है। एक साधारण से युवा मुकुंद की कहानी काफी दिलचस्प और प्रेरणादायक है।

कहां से मिली शेयर मार्केट में पैसा लगाने की प्रेरणा

Latest Videos

मुकुंद खानोरे के मुताबिक, मेरे दादाजी से मुझे शेयर बाजार में आने की प्रेरणा मिली। वो अक्सर बात किया करते थे कि हीरो होंडा का शेयर इतना बढ़ गया, विप्रो का स्टॉक 20 प्रतिशत बढ़ गया। यहीं से मेरी रुचि शेयर मार्केट की तरफ बनने लगी थी। हालांकि, उस वक्त मेरे पास इन्वेस्टमेंट के लिए पैसे नहीं थे।

साइकिल से जाता था कॉलेज, दोस्त उड़ाते थे मजाक..

मुकुंद खानोरे के मुताबिक, मैं उस वक्त कॉलेज में था लेकिन मेरे पास बाइक नहीं थी। मैं साइकिल से ही कॉलेज जाता था। इस पर मेरे कई दोस्त मजाक उड़ाते थे कि तू अब भी साइकिल से चलता है। कुछ दिन बाद मेरे घरवाले समझ गए तो उन्होंने मुझसे पूछा कि तुम्हें भी बाइक चाहिए क्या? इस पर मैंने कहा- मुझे बाइक नहीं चाहिए, लेकिन इसके लिए आप मुझे कितना पैसा दे सकते हो?

बाइक के पैसे बचाकर खरीदा 1 शेयर और खुल गई किस्मत..

इसके बाद मेरे घरवालों ने मुझे बाइक की कीमत के पैसे दे दिए। मैंने उनसे कहा कि मैं इससे मोटरसाइकिल नहीं, बल्कि हीरो होंडा कंपनी का शेयर खरीदूंगा। इस तरह मैं कॉलेज साइकिल से ही जाता रहा और उन पैसों से जो स्टॉक खरीदा, कुछ समय में वो कई गुना बढ़ गया। अब मेरे पास 4-4 गाड़ियां और घर हैं। जो लोग मुझ पर हंसते थे वो आज भी बाइक पर ही चलते हैं।

महाराष्ट्र के बदलापुर में है मुकुंद का 'शेयर मार्केट की कृपा'

मुकुंद खानोरे ने शेयर मार्केट से कमाए गए पैसों से बदलापुर में एक आलीशान घर बनाया है। उन्होंने इस बंगले का नाम 'शेयर मार्केट की कृपा' रखा है। बदलापुर के रहने वाले मुकुंद खानोरे ने शेयर बाजार से करोड़ा की कमाई की है। यही वजह है कि उन्होंने बदलापुर के पास कासगांव में जमीन खरीदी और वहां पर एक शानदार घर बनवाया है।

बदलापुर-कर्जत स्टेट हाईवे से गुजरते वक्त दिखता है बंगला

मुकुंद खानोरे का ये आलीशान बंगला बदलापुर कर्जत स्टेट हाईवे से गुजरते समय दिखता है। मुकुंद का कहना है कि शेयर मार्केट ने उन्हें बहुत कुछ दिया है। ऐसे में उन्होंने बाजार का आभार जताने के लिए अपने घर का नाम 'शेयर मार्केट की कृपा' रखा है। वैसे, बहुत से लोग उन चीजों के प्रति आभार जताते हैं, जो कभी न कभी उन्हें जीवन में सफल बनाती हैं। लेकिन शेयर बाजार के प्रति इस तरह का आभार वाकई अपने आप में अनोखा है।

ये भी देखें : 

4000 रुपए ने कैसे बदली गांव के छोरे की किस्मत, खड़ी कर दी 100 Cr की कंपनी

5 शेयर, 8 हफ्ते और कई गुना हो गई दौलत..कैसे इस लड़की ने शेयर बाजार से छापे नोट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit